विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2012

रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले पीटरसन फिर वापसी को तैयार

रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले पीटरसन फिर वापसी को तैयार
लंदन: केविन पीटरसन ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत देने के बाद अब अपना मन बदल लिया है।

यह स्टार बल्लेबाज अब इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलने के लिए तैयार है जिससे उनके संन्यास को लेकर लग रहे कयासों पर भी विराम लग गया। पीटरसन का एक इंटरव्यू यू ट्यूब पर पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेलना चाहता हूं क्योंकि मुझे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना भाता है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मुझे इंग्लैंड की सफल टीम का हिस्सा बनना पसंद है। हम सफल टीम हैं।’’

पीटरसन ने कहा, ‘‘इस तरह से करियर का अंत करना वास्तव में दुखद होगा। इसलिए मैंने अपने परिवार, अपने सलाहकारों और करीबी मित्रों के साथ बैठकर फैसला किया कि वर्तमान परिस्थितियों के बजाय सकारात्मक तरीके से इंग्लैंड के लिए करियर समाप्त करना बेहतर रहेगा।’’

इससे पहले सोमवार को यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लार्ड्स में होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच भी हो सकता है। पीटरसन ने कहा, ‘‘सोमवार की रात को मैंने जो प्रेस कान्फ्रेंस की थी उसको मैं सही तरह से नहीं कर पाया। मैं बहुत भावुक था।’’ उन्होंने कहा कि टीम के एक साथी के साथ शुक्रवार को ‘बेहद बेहद अच्छी लंबी बातचीत’ के बाद ड्रेसिंग रूम संबंधी समस्या का निबटारा हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kevin Peiterson, Come Back, Three Forms Of Cricket, केविन पीटरसन, वापसी को तैयार, क्रिकेट के तीनों प्रारूप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com