विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को नहीं खिलाने से भारत की छवि को नुकसान : अफरीदी

आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को नहीं खिलाने से भारत की छवि को नुकसान : अफरीदी
कराची:

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि आईपीएल आयोजकों के उनके देश के खिलाड़ियों को इस ट्वेंटी-20 लीग से दूर रखने के फैसले से दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है।

लाहौर में संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व कप्तान ने कहा कि यह देखना हैरानी भरा है कि जब दुनिया भर के क्रिकेटर आईपीएल में खेल रहे हैं, तब भारतीय अधिकारियों ने सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग-थलग किया हुआ है।

अफरीदी ने कहा, यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए झटका है, लेकिन कुल मिलाकर इस नीति से भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचता है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारतीय क्रिकेट का समर्थन किया है और अब भी सामान्य और सौहार्दपूर्ण रिश्तों के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा से कहा है कि सिर्फ राजनीति के जरिये ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के जरिये भी दो देशों के बीच रिश्तों में काफी सुधार किया जा सकता है। अपनी भविष्य की योजना पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि वह 2015 विश्वकप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

अफरीदी ने कहा, अपनी फिटनेस और प्रदर्शन को देखने के बाद मैं फैसला करूंगा कि मुझे क्या करना है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस विश्वकप की मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए काफी अहमियत है। अफरीदी ने कहा, शायद विश्वकप के बाद मैं सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाने का फैसला कर सकता हूं।

अफरीदी ने चार साल पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह नियमित तौर पर टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं। वह अब तक तीन विश्वकप में हिस्सा ले चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने 2011 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 7, शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, IPL, Shahid Afridi, Pakistan Cricket Team