विज्ञापन

Karun Nair: वाह करुण वाह, फिफ्टी जड़ते ही विशेष क्लब में शामिल हुए नायर

Karun Nair, India vs England: करुण नायर ने ओवल टेस्ट में फिफ्टी जड़ते हुए एक विशेष उपलब्धि हासिल कर ली है.

Karun Nair: वाह करुण वाह, फिफ्टी जड़ते ही विशेष क्लब में शामिल हुए नायर
Karun Nair
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल मैदान पर शुरू हो चुका है.
  • करुण नायर ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंद में 52 रनों की नाबाद पारी खेली है.
  • करुण नायर ने आठ वर्ष और 227 दिन बाद दोबारा टेस्ट में 50 प्लस का स्कोर हासिल किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Karun Nair, India vs England: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में शुरू हो गया है. पहले दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया की स्थिति कुछ खास नहीं है. गिल एंड कंपनी 204 रनों पर अपने छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. अगर पहले दिन अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला कुछ खास नहीं चलता तो स्थिति और बदतर हो सकती थी. भारतीय टीम की तरफ से वह पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंद में 53.06 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात खूबसूरत चौके निकले हैं.

करुण नायर ने हासिल की विशेष उपलब्धि

मैच के दौरान 33 वर्षीय बल्लेबाज ने एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की. ओवल में अर्धशतक लगाने से पहले उनके बल्ले से पिछली बार 50 प्लस का स्कोर साल 2016 में आया था. यानी कि आठ वर्ष और 227 दिन बाद उन्होंने दोबारा 50 प्लस की पारी खेली है.

साल 2001 के बाद नायर से भी ज्यादा लंबे अंतराल के बाद 50 प्लस की पारी खेलने का विशेष कारनामा पार्थिव पटेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2004 में 50 प्लस की पारी खेलने के बाद 2016 में अगला 50 प्लस का स्कोर बनाया था. इस दौरान दोनों स्कोर के बीच 12 वर्ष और 43 दिन का गैप था.

वर्ष 2001 के बाद टेस्ट में दो 50+ स्कोर के बीच का सबसे लंबा गैप

12 वर्ष और 43 दिन - पार्थिव पटेल - (2004-16)

11 वर्ष और 167 दिन - फवाद आलम - (2009-20)

9 वर्ष और 289 दिन - रॉबिन पीटरसन - (2003-13)

8 वर्ष और 227 दिन - करुण नायर - (2016-25)

8 वर्ष और 109 दिन - एल्टन चिगुंबुरा - (2005-13)

यह भी पढ़ें- WCL: सेमीफाइनल में महज 1 रन से दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत, टूट गया AUS का सपना, अब PAK से होगी जंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com