विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, कर्ण शर्मा बाहर

जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, कर्ण शर्मा बाहर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे का दौरा शुरू होने से पहले ही युवा टीम को झटका लगा है। स्पिन गेंदबाज़ कर्ण शर्मा अंगुली में चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कर्ण शर्मा के बाएं हाथ के मिडिल फिंगर में चोट लगी है। बीसीसीआई के मुताबिक, कर्ण शर्मा की जगह टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा।

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी।

अजिंक्य रहाणे दौरे से पहले सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए मंगलवार को रवाना होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे दौरा, कर्ण शर्मा, टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे, Karn Sharma, Zimbabwe Tour, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com