Kapil Dev on Jasprit Bumrah as Team India Test Captain: एडिलेड में टीम इंडिया की 10 विकेट से करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार अब सवाल उठ रहे हैं. कई फैंस ने तो अब उनसे टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की अपील कर दी है और नए टैलेंट को मौका देने की बात भी कह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम का कमान संभाला और भारत को पर्थ में 16 साल बाद ऐतिहासिक जीत दिलाई. वहीं रोहित ने एडिलेड टेस्ट में टीम की कमान वापस संभाला लेकिन परिणाम निराशाजनक हार रही जिसके बाद उन्हें रोहित शर्मा की जगह टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी देने की बात तेज़ हो गई.
कपिल देव ने बुमराह को लेकर कहा
पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव का मानना है कि यह तय करना अभी जल्दबाजी होगी कि समय आने पर रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए जसप्रीत बुमराह "सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध उम्मीदवार" हैं या नहीं. भारतीय टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपने चारों ओर शानदार अंदाज में उतरी. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह ने मेहमान टीम की कप्तानी की, जो व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दबाव बनाकर भारत ने मेजबान टीम पर रिकॉर्ड 295 रनों की जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
जब सीरीज पर्थ से एडिलेड में स्थानांतरित हुई, तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सपनों को चकनाचूर करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. 31 वर्षीय बुमराह अब तक दो बार भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. अपने पहले मैच में उन्हें 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित के भारतीय कप्तान के रूप में भविष्य पर सवाल उठने के साथ, प्रशंसकों के एक वर्ग ने बुमराह को इस भूमिका को संभालने का समर्थन किया है, जब इस गतिशील सलामी बल्लेबाज का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
हालांकि, विश्व कप विजेता कप्तान का मानना है कि किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि वह मुश्किल परिस्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया करता है, न कि उस समय जब वह सफलता का आनंद ले रहा होता है. कपिल ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. एक प्रदर्शन के आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि वह सर्वश्रेष्ठ में से एक है और एक खराब प्रदर्शन के आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि वह इसके लायक नहीं है. खिलाड़ी को खूब क्रिकेट खेलने दें. उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. फिर आप यह आंकलन करेंगे कि मुश्किल समय में वह कैसे प्रतिक्रिया करता है."
1-1 की बराबरी पर चल रही सीरीज के साथ, ब्रिसबेन टेस्ट भारत को ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी जीत हासिल करने के अपने प्रयास में गंभीर दबाव में डाल सकता है.जबकि कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि एडिलेड में हार के बाद भारत की प्रतिक्रिया क्या होगी, कपिल ने रोहित की अगुवाई वाली टीम पर विश्वास व्यक्त किया है और कहा है, "हां, वे वापसी करेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं