विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2021

Kanpur Test ड्रा कराने के बाद यहां पढ़ें रचिन रविंद्र ने क्या कुछ कहा

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॅा कराने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के स्पिनर रचिन रविंद्र ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी नर्वस थे.

Kanpur Test ड्रा कराने के बाद यहां पढ़ें रचिन रविंद्र ने क्या कुछ कहा
रचिन रविंद्र ने दिया बयान
कानपुर:

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॅा कराने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के स्पिनर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी नर्वस थे. बाईस वर्ष के रविंद्र और भारतीय मूल के ही ऐजाज पटेल (23 गेंद में दो रन) ने मिलकर 91 गेंदें खेली और 18 रन बनाये. जीत के लिये 284 रन की तलाश में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट गंवा दिये थे लेकिन इन दोनों ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दी. 

मुंबई में जन्मे पटेल पहली बार भारत में खेल रहे थे जिन्होंने तीन विकेट भी लिये. रविंद्र को विकेट नहीं मिला. पटेल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के लिये रविंद्र का इंटरव्यू लिया. उन्होंने पूछा,‘‘मुझे अपना पहला टेस्ट याद है. मैं बहुत नर्वस था और गेंद हाथ में मिलने के समय मेरे हाथ काम रहे थे. तुम्हारा कैसा अनुभव था.''

Kanpur Test ड्रा होने के बाद खिलाड़ियों को लेकर विलियमसन के हैं ये राय

अपना पहला टेस्ट खेलने वाले रविंद्र ने कहा,‘‘मैं भी गेंदबाजी को लेकर नर्वस था. पहली पारी में हमारे चार विकेट गिर चुके थे और मैं अगला उतरा था. मुझे बहुत बेचैनी हो रही थी लेकिन कुछ गेंद बाद ठीक हो गया.''

रविंद्र का पहला नाम रचिन भारत कें महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलकर उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने कहा,‘‘भारत के मशहूर क्रिकेटप्रेमियों के सामने खेलकर अच्छा लगा. मेरे कैरियर पर मेरे माता पिता का काफी प्रभाव रहा है. मुझे यकीन है कि वे गौरवान्वित होंगे.''

PAK vs BAN: चटगांव टेस्ट में पाक टीम ने बांग्लादेश को रौंदा, आबिद अली रहे स्टार

उन्होंने पटेल से कहा,‘‘भाई, हमने मिलकर यह कर दिखाया.'' उन्होंने आगे कहा,‘‘मुझे अपनी प्रक्रिया और अपने अभ्यास पर भरोसा था. दर्शक काफी शोर मचा रहे थे लेकिन तुमने भी संयम बनाये रखा. हम दोनों ने मिलकर एकाग्रता नहीं खोई और यह पल हम कभी नहीं भूल सकेंगे.''

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा 

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com