क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कोविड टीकाकरण (coronavirus vaccine) के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के विपरीत ''वीआईपी ट्रीटमेंट'' दिए जाने की जांच के आदेश दिए गए हैं. यादव ने शनिवार को टीके की पहली डोज लेने के बाद अपनी टीका लगवाते हुए एक फोटो शेयर की और ट्वीट कर सभी से टीका लगवाने का आग्रह किया. बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप उस फोटो में अस्पताल के बजाय एक लॉन में टीका लगवाते हुए दिख रहे हैं। इसे टीकाकरण संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जा रहा है. जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार को मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि कुलदीप को गोविंद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल में टीका लगाया जाना था लेकिन उन्हें कानपुर नगर निगम के गेस्ट हाउस के लॉन में यह टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि कुलदीप का वह ट्वीट देखने के बाद लोगों ने यह कहना शुरू किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को अस्पताल जाकर टीका लगवाना पड़ा.
जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें क्योंकि covid19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है ???????? pic.twitter.com/6YSHyoGmWM
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) May 15, 2021
ऐसे में कुलदीप के लिए प्रोटोकॉल क्यों तोड़ा गया. हाल के समय में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का परफॉर्मेंस औसत ही रहा है जिसके कारण ही उन्हें न तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और ना ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. कुलदीप ने अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर कहा है कि उन्हें अब मौके कम मिल रहे हैं और धोनी को विकेट के पीछे मिस कर रहे हैं. धोनी के न होने से परफॉर्मेंस में गिरावट आई है.
चहल की बीवी धनश्री ने किया ताली बजाकर बेजोड़ डांस, लेकिन हो गईं ट्रोल- Video वायरल
भारत की टीम इंग्लैंड दौरे पर जून के पहले हफ्ते में जाएगी. पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून को साउथैम्पटन में विश्व टेस्ट सीरीज का फाइनल खेलेगी तो वहीं जुलाई में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके अलावा जुलाई में ही भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में भारतीय टीम छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. कुलदीप यादव का चयन श्रीलंका दौरे के लिए हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं