विज्ञापन

'जी करता है बस देखता रहूं', गेंदबाज के हाथ से तीर की तरह निकली गेंद, कप्तान ने खो दिया सुध-बुध, VIDEO

Kane Richardson, Perth Scorchers vs Melbourne Renegades: मेलबर्न रेनेगेड्स के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने बीबीएल के 26वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर को क्लीन बोल्ड करते हुए तहलका मचा दिया है.

'जी करता है बस देखता रहूं', गेंदबाज के हाथ से तीर की तरह निकली गेंद, कप्तान ने खो दिया सुध-बुध, VIDEO
रिचर्डसन की खतरनाक गेंद पर आउट हुए एश्टन टर्नर

Kane Richardson, Perth Scorchers vs Melbourne Renegades: बिग बैश लीग 2024-25 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला आज (सात जनवरी) पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया. जहां रेनेगेड्स के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने जिस अंदाज में स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर को बोल्ड किया. उसे देख हर कोई रोमांचित हो गया. क्रिकेट प्रेमियों को यह बेहतरीन दृश्य पर्थ स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर में देखने को मिला. मैदान में कप्तान के साथ आरोन हार्डी मौजूद थे. वहीं रेनेगेड्स की तरफ से केन रिचर्डसन गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद रिचर्डसन ने टर्नर के मीडिल स्टंप को निशाना बनाकर डाला. जहां पर्थ के कप्तान सामने की तरफ शॉट लगाने के प्रयास में चारो खाने चित हो गए. गेंद उनको छकाते हुए मीडिल स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.

मेलबर्न के खिलाफ महज आठ रन बनाने में कामयाब रहे एश्टन टर्नर

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को अपने कप्तान एश्टन टर्नर से मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. टीम के लिए उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 गेंदों का सामना किया. इस बीच 61.54 की स्ट्राइक रेट से महज आठ रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला. 

एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे रिचर्डसन

वहीं बात करें केन रिचर्डसन के प्रदर्शन के बारे में तो वह इस मुकाबले में रेनेगेड्स की तरफ से चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार एश्टन टर्नर बने. मैच के दौरान उन्होंने 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च किए. 

रेनेगेड्स को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो ऑप्टस स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए एश्टन एगर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 148 रनों के लक्ष्य को मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 19.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विल सदरलैंड ने 45 गेंद में 70 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा सातवें क्रम के बल्लेबाज थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स ने 31 गेंद में नाबाद 49 रनों का योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma: पहली मुलाकात से लेकर तलाक की अफवाहों तक, किसी परिकथा से कम नहीं है चहल और धनश्री की प्रेम कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com