Kagiso Rabada Clean Bowled Mushfiqur Rahim: दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर से ढाका में खेला जा रहा है. पहली पारी में महज 106 रन पर सिमटने वाली बांग्लादेश का हाल दूसरी पारी में भी बेहाल है. टीम ने 49.2 ओवरों में 112 रन के स्कोर पर अपने कुल 6 विकेट गंवा दिए हैं. टीम को सबसे बड़ा झटका पांचवें खिलाड़ी के रूप में लगा, जब टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की एक स्लोवर गेंद पर बोल्ड हो गए.
दरअसल, यह वाक्या पारी के 32वें ओवर में देखने को मिला. अफ्रीकी टीम की तरफ से यह ओवर कगिसो रबाडा डाल रहे थे. वहीं बल्लेबाजी छोर पर रहीम खड़े थे. पारी की तीसरी गेंद रबाडा ने रहीम के मिडिल स्टंप को निशाना बनाते हुए डाला. मगर यहां उन्होंने गेंद को काफी धीमी गति डाली. यहीं पर रहीम पूरी तरह से चकमा खा गए. उन्होंने कवर की दिशा में चौका जड़ने का प्रयास किया. मगर गेंद काफी धीमी होने की वजह से वह नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए.
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 23, 2024
33 रन बनाने में कामयाब रहे रहीम
बात करें दूसरी पारी में मुश्फिकुर रहीम के प्रदर्शन के बारे में तो वह पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 84.62 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले.
4 विकेट चटका चुके हैं रबाडा
पहली पारी में 3 विकेट चटकाने वाले रबाडा का जलवा दूसरी पारी में भी देखने को मिल रहा है. टीम के लिए उन्होंने खबर लिखे जाने तक कुल 12.3 ओवरों की गेंदबाजी की है.
इस बीच उन्होंने 1.80 की इकोनॉमी से 24 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं. उनके शिकार सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय के अलावा शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम बने हैं.
यह भी पढ़ें- KL Rahul: केएल राहुल ने 3 साल में LSG के लिए बनाए 1410 रन, फिर क्यों फ्रेंचाइजी दिखा रही है बाहर का रास्ता?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं