
Junaid khan react on IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में सुनील नरेन ने अपनी बल्लेबाजी से धागा खोल दिया. नरेन ने 85 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 7 छक्के लगाए. नरेन की पारी के दम पर केकेआर की टीम 272 रन बना पाने में सफल रही. जिस अंदाज में केकेआर के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की उसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल में बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. वहीं, आईपीएल बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस को देखकर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज जुनैद खान ने रिएक्ट किया है. जुैनद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "आईपीएल में इन सपाट पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान है, सुनील नरेन ने अपने इंटरनेशनल T20 करियर में कुल 155 रन बनाए हैं और आज उन्होंने बतौर ओपनर 85 रन बनाए हैं, टीम का स्कोर 272" (IPL points Table)
In IPL batting is so easy on these flat pitches, Sunil Narine has scored a total of 155 in his international T20 career and today he has scored 85 as an opener.
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) April 3, 2024
The team total is 272.#KKRvsDC #IPL2024
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले केकेआर को सात विकेट पर 272 रन बनाने दिये और बाद में पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई . केकेआर की टीम यह मैच 106 रनों से जीतने में सफल हो गई है. सुनील नारायण के बल्ले से छक्कों की बौछार के और युवा अंगकृष रघुवंशी के आईपीएल में बल्लेबाजी में पदार्पण पर अर्धशतक के दम पर केकेआर की टीम यह मैच जीतने में सफल रही है.
नरेन ने आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की । उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये, दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये . नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं