Jos Buttler Statement After 3-0 Defeat Against India In ODI: भारतीय दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में विपक्षी टीम एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई. जिससे कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए. आखिरी मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हम यहां पर (भारत में) जिस तरह से खेलना चाहते थे, उसे सही तरह से लागू नहीं कर पाए. हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से एक साथ प्रदर्शन करना होगा. सीरीज के दौरान शुभमन गिल जबर्दस्त लय में रहे और मैचों को हमसे दूर ले गए. सीरीज में हमारी शुरुआत अच्छी रही. मगर उसके बाद हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. यह कहानी पूरी सीरीज के दौरान घटती रही. मैच के दौरान हमें लंबा खेलने का रास्ता ढूंढना होगा. एक बेहतरीन टीम ने हमें खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ा.'
सीरीज के दौरान बटलर का प्रदर्शन रहा बढ़िया
इंग्लैंड की टीम को जरुर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से मुंह की खानी पड़ी है. मगर जोस बटलर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा. सीरीज के दौरान उन्होंने एक अर्धशतक के बदौलत कुल 92 रन बनाए. पहले वनडे में उन्होंने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 34 रन निकले थे. आखिरी वनडे में वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और महज छह रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी वनडे में इंग्लैंड को बुरी तरह से मिली शिकस्त
बात आखिरी वनडे मुकाबले के बारे में तो अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 356 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए शुभमन गिल सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 102 गेंदों में 109.80 की स्ट्राइक रेट से 112 रन की शतकीय पारी खेली. गिल के अलावा श्रेयस अय्यर (78) और विराट कोहली (52) ने अर्धशतक लगाया, जबकि केएल राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया.
भारत की तरफ से मिले 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 34.2 ओवरों में 214 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने क्रमशः 38-38 रनों का योगदान दिया. मगर यह टीम की जीत के लिए प्रर्याप्त नहीं था. नतीजन टीम को 142 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
शुभमन गिल बने 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
आखिरी वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी के लिए शुभमन गिल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. इसके लिए पूरे सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं