आईसीसी महिला विश्वकप (ICC Womens world cup) में भारतीय महिला टीम में एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो अब कोई भी मैच खेलते हैं तो उनके नाम कोई न कोई रिकॉर्ड जुड़ ही जाता है. भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulna Goswami) ने भारत के लिए अपने 200 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि मिताली राज (Mithali Raj) के लिए ये आखिरी विश्वकप होगा.
???? ???????????????????????? ???????????? ???????? ????????????????????????????! ???? ????
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 19, 2022
Congratulations to the legendary #TeamIndia pacer @JhulanG10 as she plays her 2⃣0⃣0⃣th WODI! ???? ???? #CWC22 | #INDvAUS pic.twitter.com/jQvP25FwoX
यह पढ़ें- धोनी ने खोला अपनी 7 नंबर जर्सी का राज, बोले- 'मैं अंधविश्वासी नहीं'
झूलना गोस्वामी (Jhulna Goswami) विश्व की पहली गेंदबाज बन चुकी हैं जो इस मुकाम तक पंहुचने में कामयाब हो पाईं हैं. आपको बता दें कि झूलन 200 वनडे मैच खेलने वाली सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर बनी हैं. उनसे पहले अभी तक ये उपलब्धि टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज के नाम है. मिताली ने अभी तक अपने करियर में 230 मैच खेल लिए हैं.
यह भी पढ़ें- KKR ने फैंस को दिया होली का तोहफा, लाइव प्रोग्राम में लॉच की टीम की नई जर्सी और खेली होली, देखिए VIDEO
झूलन (Jhulna Goswami) कोई भी मैच खेलती हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देती हैं. इसी विश्वकप में उन्होंने अपने 250 विकेट पूरे किए इससे पहले विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया था. विश्वकप में उनके नाम अभी तक उनके अब तक 41 विकेट हो चुके हैं. आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी अब 39 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 25 नवंबर 1982 को बंगाल में हुआ था. झूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 2002 में डेब्यू किया था.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं