चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने पूरे करियर में नंबर 7 जर्सी पहनने के करने के पीछे का राज आखिरकार खोल ही दिया है. धोनी के सभी फैंस ये मानते हैं कि धोनी अपने लिए ये 7 नंबर की जर्सी लकी मानते हैं. धोनी ने इस बात का खुलासा इंडिया सीमेंट के एक कार्यक्रम में किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने यूट्ब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी से पूछा गया कि आप 7 नबंर के बारे में कुछ बताइए. धोनी ने बताया इस नंबर को सबसे पहले उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि उनका जन्म 7 जुलाई को हुआ था. 40 वर्षीय धोनी ने यह भी कहा कि वह सामान्य रूप से अंधविश्वासी व्यक्ति नहीं हैं. 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में एक्शन में नजर आएंगे जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे. धोनी ने कहा कि मैंने बस इसलिए शुरू में ये नंबर चुना था कि लेकिन बाद में लोगों ने सब कुछ इस नंबर के साथ जोड़ना शुरू कर दिया. किसी ने मेरी जन्म के साल 1981 में पीछे के दो वर्ड 8-1 =7 करना शुरू कर दिया, लेकिन सच कहूं तो मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा दे रहे थे होली की बधाई, बार-बार लिए रिटेक, पूरी VIDEO आई सामने
हालांकि धोनी ने अंत में ये भी कहा कि 7 नंबर उनके दिल के बहुत करीब है बस इसीलिए पूरे करियर में उन्होंने इस नंबर को संभाल कर अपने साथ रखा है. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2022 का अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने जा रही है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की बात करें तो
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत, एन जगदीसन, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थेक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं