
Jay Shah Resignation from BCCI: बीसीसीआई के सचिव जय शाह टीम इंडिया के टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद से चर्चाओं में हैं. टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद उनका बयान भी बहुत वायरल हुआ जब उन्होंने ये कहा था की टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबले में हार गई लेकिन हम बारबाडोस में झंडा गड़ेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही अपने अजेय अभियान को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देखर 17 साल बाद चैंपियन बनी.
इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लेकर ये खबर आ रही है की वो आईसीसी प्रेजिडेंट पद के चुनाव में भाग लेने के लिए बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा देंगे, जी हां 'क्रिकबज' के रिपोर्ट के अनुसार इस साल के नवंबर महीने में होने वाले से पहले जय शाह ये फैसला ले सकते हैं. आपको बता दे की साल के अंत में होने वाले आईसीसी की अहम बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा संभव माना जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं