आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 23वां मुकाबला बीते बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में एमआई की टीम को इस सीजन की लगातर पांचवीं शिकस्त झेलनी पड़ी. दरअसल इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया था. वहीं पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त करने के बाद पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शिखर धवन ने 70 और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
वहीं पंजाब द्वारा मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. टीम के लिए क्रिकेट जगत में बेबी एबी नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 25 गेंद में चार चौके और पांच बेहतरीन छक्के निकले. ब्रेविस के अलावा टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
????????BOOM BOOM BUMRAH????????
— ᴘᴇᴀᴄᴇ ᴍ????️????️ᴋᴇʀ???? (@Ba04983003M) April 13, 2022
Wickets iraga dengadu????#MIvsPBKS #Mumbaiindians pic.twitter.com/CxrahfyzfP
बीते कल मुंबई की टीम पंजाब के खिलाफ जरुर महत्वपूर्ण मुकाबला हार गई, लेकिन उसके लिए ब्रेविस, तिलक और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से जरुर आस बंधी होगी. इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस तरीके से गेंदबाजी की उससे जरुर एमआई की टीम को भविष्य के मुकाबलों में फायदा होगा.
बुमराह बीते कल अपने पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को जिस तरह से बोल्ड किया, उसे देख सभी लोग आश्चर्यचकित रहे गए.
दरअसल एमआई के लिए 15वां ओवर बुमराह लेकर आए. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद का सामना लियाम लिविंगस्टोन कर रहे थे. लिविंगस्टोन-बुमराह के इस खतरनाक यॉर्कर गेंद को समझ पाते उससे पहले ही गेंद उनका काम तमाम कर गई.
कल के मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने टीम के लिए तीन गेंदों का सामना इस दौरान उनके बल्ले से महज दो रन निकले. वहीं गेंदबाजी में भी वो कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए. उन्होंने टीम के लिए एक ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 11 रन लुटाए, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं