डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ इस सीजन का अपना पहला मुकाबला बीते 12 अप्रैल को डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला. इस मुकाबले में सीएसके की टीम को आरसीबी के खिलाफ 23 रनों से रोमांचक जीत नसीब हुई. आईपीएल 2022 में चेन्नई की यह पहली जीत भी रही. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए चेन्नई की टीम 216 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. उथप्पा टीम के लिए जहां 50 गेंद में 88 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं दुबे 46 गेंद में नाबाद 95 रनों का योगदान दिया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
वहीं सीएसके द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य का इच्छा करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. मैच के दौरान पूर्व कप्तान धोनी के निर्णय का जलवा देखने को मिला. दरअसल आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जब मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्हें आउट करने के लिए धोनी को मैदान में चाल चलते हुए देखा गया.
— Addicric (@addicric) April 12, 2022
उन्होंने विराट कोहली के पुल शॉट के लिए एक फील्डर को डीप स्क्वायर लेग पर रखा जो उनका पसंदीदा शॉट है. इसके पश्चात् उन्होंने युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी से वैसी ही गेंदबाजी करने को कहा जैसा उन्होंने प्लान किया था. कोहली ने सीएसके के लिए पांचवां ओवर फेंक रहे चौधरी की पहली गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, हालांकि वह इसमें पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए. इसके पश्चात् डीप मिड विकेट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे दुबे ने उनका कैच लपककर उन्हें पवेलियन जानें पर मजबूर कर दिया.
कोहली के खिलाफ धोनी द्वारा बनाए गए इस रणनीति की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही हो, जो कुछ इस प्रकार हैं-
एक इंच की भी त्रुटि नहीं:
that field placement was even more brilliant. not an inch of error.
— Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) April 12, 2022
यही कारण है कि धोनी GOAT हैं:
This is why Dhoni is the GOAT. He also set perfect field for Virat.
— ThatBrahminGuy (@DrAtul1968) April 12, 2022
धोनी का फील्ड सेटअप वाह:
That field set up dhoni wowww ????????????????????????????
— VezhaVendan (@vezha_vendan) April 12, 2022
बता दें सीएसके के खिलाफ कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने टीम के लिए तीन गेंदों का सामना करते हुए महज एक रन की पारी खेली. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 33.33 का रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं