विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

"शायद उन्होंने गेंद की ...", बुमराह ने बताया, क्यों बोल्ड होने पर बेन स्टोक्स के उड़ गए थे होश

Jasprit Bumrah on Ben Stokes Reaction: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah IND vs ENG) ने अपनी खतरनाक गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes reaction viral) को बोल्ड कर दिया था जिसके बाद जिस अंदाज में स्टोक्स ने रिएक्ट किया उसकी खूब चर्चा हो रही है

"शायद उन्होंने गेंद की ...", बुमराह ने बताया, क्यों बोल्ड होने पर बेन स्टोक्स के उड़ गए थे होश
Ben Stokes, India vs England, बुमराह ने बताया, क्यों स्टोक्स के उड़ गए थे होश

Jasprit Bumrah on Ben Stokes Reaction: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah IND vs ENG) ने अपनी खतरनाक गेंद पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes reaction viralको बोल्ड कर दिया था जिसके बाद जिस अंदाज में स्टोक्स ने रिएक्ट किया उसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, स्टोक्स बोल्ड होने के बाद हैरान रह गए थे और अपना बल्ला फेंक कर गेंदबाज की ओर देखकर ऐसे रिएक्ट कर रहे थे कि मानों वो गेंद को खेलना ही नहीं चाहते थे. बेन स्टोक्स का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अब बुमराह से इस बारे में सवाल किया तो भारतीय गेंदबाज ने मजेदार अंदाज में इसपर रिएक्ट भी किया है. (Jasprit Bumrah on Ben Stokes reaction viral )

दरअसल, दूसरे दिन के खेल के बाद जब बुमराह से बेन स्टोक्स के रिएक्शन पर सवाल किया गया तो गेंदबाज ने सीधे तौर पर कहा कि, " मुझे नहीं पता कि स्टोक्स उस समय क्या सोच रहे हैं. मैंने उन्हें आउटस्विंग करने का प्रयास किया था.  लेकिन गेंद वहां पर सीधी गई और बोल्ड गए. मुझे लगता है कि इसलिए वहां पर उन्होंने शायद गेंद की शाइन देखी थी और सोचा था कि गेंद उनसे दूर जाएगी, लेकिन वह सीधे अंदर आई और वह बोल्ड हो गए. हम जानते हैं कि जब वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो वह एक खतरनाक बल्लेबाज होते हैं, क्योंकि वह खुलकर बल्लेबाजी करते हैं और कई चांस लेते हैं.' 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इस 30 साल के गेंदबाज ने गेंद को रिवर्स कर अंतिम दो सत्र में तीन खतरनाक स्पैल डाले जिससे वह 15.5 ओवर में 45 रन देकर छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे.उनके इस कमाल के प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने 143 रन की बढ़त हासिल की.

बुमराह ने जिस तरह गेंद को दोनों ओर मूव करते हुए जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप के विकेट झटके उसे देखना दिलचस्प था. सोशल मीडिया पर उनके पोप को इनस्विंगर यॉर्कर से बोल्ड करने का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng: अब कोहली को लेकर आई यह खबर, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं केएल राहुल

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

बुमराह से जब मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अगर आप भारत के विकेट लेना चाहते हो तो आपको रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करना सीखना होगा,  शायद मैंने पांरपरिक स्विंग से पहले रिवर्स स्विंग करना सीखा क्योंकि आप धीमे विकेटों पर काफी क्रिकेट खेलते हो." (भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com