भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच मंगलवार से शुरू हुई वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिखा दिया कि क्यों उनको दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज कहा जाता है. बुमराह ने इस मैच में अपने कुल 7.3 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान बुमराह ने कुल 38 डॉट गेंद फेंकी.
Jasprit Bumrah becomes the first Indian pacer to take 6 wickets in England in an ODI match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2022
इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ भी समझ नहीं आया कि कैसे बुमराह का सामना किया जाए. हालांकि बुमराह से पहले भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लिए. देखिए कौन से गेंदबाज कर चुके हैं यह कारनामा.
इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची.
6/19 - जसप्रीत बुमराह (द ओवल, 2022)*
6/23 - नेहरा (डरबन, 2003)
6/25 - कुलदीप (नॉटिंघम, 2018)
6/55 - श्रीसंत (इंदौर, 2006)
Bumrah - one of the greats in world cricket. pic.twitter.com/vDLt9lnTrc
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2022
अगर सिर्फ इंग्लैंड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा कुलदीप यादव भी साल 2018 में नॉटिंघम में यह कारनाम वनडे मैचों में कर चुके हैं. इस मैच में कमाल की बात ये भी रही की सभी भी सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है साल 1983 के विश्वकप के बाद यह पहला मौका था जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है.
चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं