विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

जस्सी जैसा कोई नहीं ! बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, सबको छोड़ा पीछे

बुमराह ने इस मैच में अपने कुल 7.3 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान बुमराह ने कुल 38 डॉट गेंद फेंकी. 

जस्सी जैसा कोई नहीं ! बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, सबको छोड़ा पीछे
पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट अपने करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी की
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच मंगलवार से शुरू हुई वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिखा दिया कि क्यों उनको दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज कहा जाता है. बुमराह ने इस मैच में अपने कुल 7.3 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान बुमराह ने कुल 38 डॉट गेंद फेंकी. 

इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ भी समझ नहीं आया कि कैसे बुमराह का सामना किया जाए. हालांकि बुमराह से पहले भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लिए. देखिए कौन से गेंदबाज कर चुके हैं यह कारनामा. 

इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची. 
6/19 - जसप्रीत बुमराह (द ओवल, 2022)*
6/23 - नेहरा (डरबन, 2003)
6/25 - कुलदीप (नॉटिंघम, 2018)
6/55 - श्रीसंत (इंदौर, 2006)

अगर सिर्फ इंग्लैंड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा कुलदीप यादव भी साल 2018 में नॉटिंघम में यह कारनाम वनडे मैचों में कर चुके हैं. इस मैच में कमाल की बात ये भी रही की सभी भी सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है साल 1983 के विश्वकप के बाद यह पहला मौका था जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है. 

चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल

एक समय युवराज, जहीर, भज्जी और अनिल कुंबले तक को बाहर कर दिया गया था लेकिन अब.. वेंकटेश प्रसाद ने मचा दी खलबली

नकली आईपीएल : 400 रूपये में खरीदे थे खिलाड़ी, रूस में बैठा था मास्टरमाइंड, कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करके की यह मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com