
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज के समर्थन में आए बुमराह
बुमराह ने कहा कि वह आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बहुत महंगे रहे थे सिराज
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: उस एक रात और एक मैच ने बदल दी विराट कोहली की जिंदगी...
न्यूजीलैंड के दूसरे मैच में 40 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर कराने के बाद बुमराह ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक गेंदबाज के रूप में जब आपको निशाना बनाया जाता है तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसलिए मुझे लगता है कि इस अनुभव के बाद वह अगले मैच में बेहतर गेंदबाज बनेगा.’ बुमराह ने मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान सिराज से बात करते हुए भी देखा गया. न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो के नाबाद 109 रन की बदौलत दो विकेट पर 196 रन बनाए.
VIDEO: टीम इंडिया में मध्यक्रम के लिए कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं प्रयोग?
बुमराह ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह रहा था कि एक गेंदबाज के रूप में जब आपके खिलाफ रन बनते हैं तो आप सीखते हैं. एक गेंदबाज के रूप में इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है और एक नये लड़के के लिए इस तरह के विरोधी के खिलाफ खेलना कड़ा है.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं