मैक्सवेल को आउट करने के लिए हवा में उड़ गए जेसन होल्डर, हैरतअंगेज कैच ने लूटी महफिल- Video

IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कोहली (Kohli Golden Duck) गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए

मैक्सवेल को आउट करने के लिए हवा में उड़ गए जेसन होल्डर, हैरतअंगेज कैच ने लूटी महफिल- Video

जेसन होल्डर का करिश्मा

IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कोहली (Kohli Golden Duck) गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए. मैक्सवेल 11 गेंद पर 23 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की फिरकी में फंसकर जेसन होल्डर (Jason Holder Catch) द्वारा लपके गए. दरअसल होल्डर ने जिस तरह से कैच लिया उसने बल्लेबाज को ही नहीं बल्कि गेंदबाज को भी हैरान कर दिया. होल्डर ने अपनी ओर आती गेंद पर हवा में छलांग लगाकर सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर कैच ले लिया. जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और होल्डर को सुपरमैन कहा है. फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'JASON SUPERMAN HOLDER!'

कोहली का बुरा हाल, 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद यकीन नहीं कर पाए, खुद पर हंसने लगे- Video


IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें कि मैक्सवेल ने आउट होने से पहले चमीरा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कुल 19 रन बनाए थे. आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में चमीरा फिर से गेंदबाजी करने आए, इस ओवर में पहली गेंद पर डुप्लेसिस ने चौंका जमाया और फिर अगली गेंद पर एक रन देकर स्ट्राइक मैक्सवेल को थमा दी. तीसरी गेंद पर मैक्सवेल रन नहीं बना पाए, लेकिन आखिरी की 3 गेंद पर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कोहराम मचा दिया.

अजहरुद्दीन ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, किस्मत बदलने के लिए प्लेइंग XI में जोड़ना होगा 'तेंदुलकर' सरनेम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैक्सवेल ने चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर गेंदबाज के होश उड़ा दिए. ऐसा लगा कि आज मैक्सवेल का बल्ला जमकर चमकेगा लेकिन छठे ओवर में क्रुणाल ने अपनी दूसरी गेंद पर मैक्सवेल को होल्डर के द्वारा कैच कराकर उनकी छोटी सी तूफानी पारी का अंत कर दिया. 



अन्य खबरें