IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कोहली (Kohli Golden Duck) गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए. मैक्सवेल 11 गेंद पर 23 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की फिरकी में फंसकर जेसन होल्डर (Jason Holder Catch) द्वारा लपके गए. दरअसल होल्डर ने जिस तरह से कैच लिया उसने बल्लेबाज को ही नहीं बल्कि गेंदबाज को भी हैरान कर दिया. होल्डर ने अपनी ओर आती गेंद पर हवा में छलांग लगाकर सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर कैच ले लिया. जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और होल्डर को सुपरमैन कहा है. फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'JASON SUPERMAN HOLDER!'
MUST WATCH: A full stretched dive from @Jaseholder98 cuts short Glenn Maxwell's enterprising run.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
https://t.co/91RqQnk9pi #TATAIPL #LSGvRCB
कोहली का बुरा हाल, 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद यकीन नहीं कर पाए, खुद पर हंसने लगे- Video
Flying Jason Holder, the bird of Lucknow. pic.twitter.com/uFVvS6ioKY
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2022
Is it a bird? Is it a plane?
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2022
IT'S JASON SUPERMAN HOLDER!#AbApniBaariHai #IPL2022 #LSGvRCB pic.twitter.com/bzcm9quHI3
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
बता दें कि मैक्सवेल ने आउट होने से पहले चमीरा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कुल 19 रन बनाए थे. आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में चमीरा फिर से गेंदबाजी करने आए, इस ओवर में पहली गेंद पर डुप्लेसिस ने चौंका जमाया और फिर अगली गेंद पर एक रन देकर स्ट्राइक मैक्सवेल को थमा दी. तीसरी गेंद पर मैक्सवेल रन नहीं बना पाए, लेकिन आखिरी की 3 गेंद पर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कोहराम मचा दिया.
मैक्सवेल ने चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर गेंदबाज के होश उड़ा दिए. ऐसा लगा कि आज मैक्सवेल का बल्ला जमकर चमकेगा लेकिन छठे ओवर में क्रुणाल ने अपनी दूसरी गेंद पर मैक्सवेल को होल्डर के द्वारा कैच कराकर उनकी छोटी सी तूफानी पारी का अंत कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं