विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

होल्डर के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्ट इंडीज-पाक मैच टाई

होल्डर के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्ट इंडीज-पाक मैच टाई
ग्रोस आइलेट: वेस्ट इंडीज ने आखिरी बल्लेबाज जेसन होल्डर के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच टाई करा लिया। होल्डर ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाए।

मेजबान टीम के नौ विकेट 215 रन पर उखड़ गए थे, लेकिन होल्डर ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज वहाब रियाज को एक छक्का और एक चौका लगाया और आखिरी गेंद पर दो रन जुटाए। पाकिस्तान के छह विकेट पर 229 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी नौ विकेट पर 229 रन बनाए।

मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 रन की पारी खेली। बाद में ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 36 रन देकर तीन विकेट लेते हुए जीत लगभग तय कर दी थी, लेकिन रियाज की धुनाई करके होल्डर ने इन मंसूबों पर पानी फेर दिया। शृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है। आखिरी दो मैच रविवार और बुधवार को खेले जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज बनाम पाकिस्तान, जेसन होल्डर, मिसबाह उल हक, West Indies Vs Pakistan, Jason Holder, Misbah Ul Haq