यह ख़बर 20 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

होल्डर के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्ट इंडीज-पाक मैच टाई

खास बातें

  • मेजबान टीम के नौ विकेट 215 रन पर उखड़ गए थे, लेकिन होल्डर ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज वहाब रियाज को एक छक्का और एक चौका लगाया और आखिरी गेंद पर दो रन जुटाए। पाकिस्तान के छह विकेट पर 229 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी नौ विकेट पर 229 रन बनाए।
ग्रोस आइलेट:

वेस्ट इंडीज ने आखिरी बल्लेबाज जेसन होल्डर के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच टाई करा लिया। होल्डर ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाए।

मेजबान टीम के नौ विकेट 215 रन पर उखड़ गए थे, लेकिन होल्डर ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज वहाब रियाज को एक छक्का और एक चौका लगाया और आखिरी गेंद पर दो रन जुटाए। पाकिस्तान के छह विकेट पर 229 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी नौ विकेट पर 229 रन बनाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 रन की पारी खेली। बाद में ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 36 रन देकर तीन विकेट लेते हुए जीत लगभग तय कर दी थी, लेकिन रियाज की धुनाई करके होल्डर ने इन मंसूबों पर पानी फेर दिया। शृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है। आखिरी दो मैच रविवार और बुधवार को खेले जाएंगे।