
IPL 2021 SRH Vs RCB: आउट होने के बाद गुस्से में दिखे Virat Kohli, कुर्सी पर दे मारा बल्ला - Viral Video
IPL 2021 SRH Vs RCB: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Sunrisers Hyderabad Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी (RCB) ने हैदराबाद (SRH) को 6 रन से हरा दिया. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर फैन्स हैरान रह गए. विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सके और 33 रन पर आउट होने के बाद गुस्सा करते दिखे. पवैलियन लौटते समय उन्होंने गुस्से में बल्ला कुर्सी पर दे मारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
रानू मंडल ने ट्विंकल खान्ना के गाने पर किया ऐसा डांस की फैन्स को हो गई बोलती बंद, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO
देर रात कनाडा की सड़क पर अंग्रेजी में बहस करते दिखे कपिल शर्मा, वीडियो देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी
फैन से मिलने के लिए विद्युत जामवाल ने लगाई जान की बाजी, देखकर खड़े हुए लोगों के रोंगटे, बोले- रियल हीरो
12 ओवर में आरसीबी 2 विकेट खोकर 91 रन बना चुका था. क्रीज पर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल टिके हुए थे. 13वां ओवर जैसन होल्डर करने आए. उनकी गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद एज लेकर गेंद बाउंडी पर चली गई. वहां विजय शंकर ने कैच कर लिया. आउट होने के बाद विराट कोहली गुस्सा गए. उन्होंने यह गुस्सा कुर्सी पर निकाला.
देखें Video:
— Cricsphere (@Cricsphere) April 14, 2021
Think @imVkohli is a bit cross #IPL2021pic.twitter.com/nzEtxry6ic
— simon hughes (@theanalyst) April 14, 2021
ग्लेन मैक्सवेल के 41 गेंद में 59 रन के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाये. जवाब में एक समय 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके सनराइजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सके.
सनराइजर्स के लिये कप्तान डेविड वॉर्नर और पांडे ने दूसरे विकेट के लिये 83 रन जोड़े. वॉर्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये. बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया. सनराइजर्स की यह दूसरी हार और आरसीबी की दूसरी जीत रही.
आरसीबी के लिये मैक्सवेल ने सर्वाधिक रन बनाये और अपनी पारी में पांच चौके तथा तीन छक्के जड़े. कप्तान विराट कोहली ने 33, शाहबाज नदीम ने 14 और काइल जैमीसन ने 12 रन का योगदान दिया.