विज्ञापन

जेम्स विन्स का कोहराम, टी-20 में रचा इतिहास, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

James Vince RECORD IN T20: जेम्स विन्स (James Vince) ने धमाका कर दिया है. जेम्स विन्स ने पीएसएल 2025 के 27वें मैच में पेशावर ज़ालमी के खिलाफ 42 गेंद पर 72 रन की पारी खेली,

जेम्स विन्स का कोहराम, टी-20 में रचा इतिहास, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
James Vince RECORD in T20:

James Vince RECORD: पाकिस्तान सुपरलीग 2025 (PSL 2025) में जेम्स विन्स (James Vince) ने धमाका कर दिया है. जेम्स विन्स ने पीएसएल 2025 के 27वें मैच में पेशावर ज़ालमी के खिलाफ 42 गेंद पर 72 रन की पारी खेली, पेशावर ज़ालमी के गेंदबाजों के खिलाफ विन्स ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर अर्धशतकीय पारी खेली, जेम्स विन्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विन्स टी-20 में 12000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं इंग्लैंड का यह बल्लेबाज सबसे तेज 12000 टी20 रन बनाने में रोहित शर्मा के पीछे छोड़ने में सफल हो गए हैं. विन्स ने 416 पारी में 12000 रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि रोहित ने 446 पारी में 12000 टी-20 रन पूरा करने में सफल रहे थे. 

बता दें कि विन्स टी-20 में सबसे तेज 12000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 में सबसे तेज 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 343 पारी में 12000 रन पूरे किए थे. वहीं, इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 12000 रन बनाने का महारिकॉर्ड जोस बटलर के नाम है. बटलर ने 405 पारी में 12000 रन 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले (Fastest to 12000 runs in T20 cricket)

क्रिस गेल - 343 पारी
विराट कोहली - 360 पारी
डेविड वार्नर - 368 पारी
जोस बटलर - 405 पारी
जेम्स विंस (416 पारी)
एलेक्स हेल्स - 432 पारी
रोहित शर्मा - 443 पारी
शोएब मलिक - 451 पारी
कीरोन पोलार्ड - 550 पारी

सबसे ज़्यादा टी20 रन (Most T20 Runs)

14,562 – क्रिस गेल (455 पारी)
13,610 – एलेक्स हेल्स (490 पारी)
13,571 – शोएब मलिक (515 पारी)
13,537 – कीरोन पोलार्ड (617 पारी)
13,391 – विराट कोहली (393 पारी)
13,159 – डेविड वॉर्नर (407 पारी)
12,613 – जोस बटलर (420 पारी)
12,130 – रोहित शर्मा (446 पारी)
12,000* – जेम्स विंस (416 पारी)

वहीं, मैच की बात करें तो कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 237/4 रन बनाए जिसके बाद पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन ही बना सकी. कराची किंग्स यह मैच 23 रन से जीतने में सफल रही. इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को 86 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि पेशावर जाल्मी की ओर से बाबर आजम ने 94 रन बनाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com