विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

"मुझे यकीन है कि...", भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले जैक कैलिस ने की विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी

Jacques Kallis big prediction on Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 15 में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 17 मैच ऐसे रहे हैं जो साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है. 10 मैच ड्रा पर खत्म रहे हैं. 

"मुझे यकीन है कि...", भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले जैक कैलिस ने की विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी
India vs South Africa Test, जैक कैलिस ने की भविष्यवाणी

Jacques Kallis big prediction on Kohli:  साउथ अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli)  का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिये अहम साबित होगी. भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे. कैलिस ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘मुझे यकीन है कि वह साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा । वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिये उसकी भूमिका अहम होगी. अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा .

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

(Virat Kohli vs South Africa in Test Stats) कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाये ,  वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे. कैलिस ने कहा , "वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है,  साउथ अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है . वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है. कोहली ने विदेश में लगाये गए 29 टेस्ट में से दो साउथ अफ्रीका में बनाये हैं. कैलिस ने कहा , "यह भारतीय टीम अच्छी है लेकिन साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है." 

बता दें कि टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 15 में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 17 मैच ऐसे रहे हैं जो साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है. 10 मैच ड्रा पर खत्म रहे हैं. 

जैक कैलिस ने आगे कहा कि, आखिरी बार जब भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो उन्हें पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था अब इस बार भी कैलिस को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी टीम घरेलू धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज में हराने में सफल रहेगी. कैलिस ने कहा, "यह एक अच्छी भारतीय टीम है लेकिन साउथ  अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हराना मुश्किल है.",

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Akash Deep: बिहार के लाल आकाश के लिए ऑक्शन में जीजान लगा देंगी आईपीएल की ये 3 टीमें
"मुझे यकीन है कि...", भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले जैक कैलिस ने की विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी
Report: CSK has already taken this big decision about MS Dhoni as BCCI postponed new retention policy decision until next few days
Next Article
Report: सीएसके ने धोनी को लेकर पहले ही ले लिया यह बड़ा फैसला,बीसीसीआई ने टाल दिया प्लेयर्स रिटेंशन पॉलिसी पर फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com