"यह पूरी तरह से स्वार्थ है", संन्यास से बाहर आने पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान बेन स्टोक्स पर बरसे

इंग्लिश ऑलराउडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में संन्यास से बाहर World Cup 2023 में इंग्लैंड के लिए खेलने का ऐलान किया था

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से संन्यास वापस लेने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की आलोचना की और कहा कि वह इस तरह से प्रतियोगिताओं का चयन नहीं कर सकता. बत्तीस वर्षीय स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने हाल में इसे वापस ले लिया और उन्हें इंग्लैंड की वनडे टीम में भी चुन लिया गया. इंग्लैंड जहां 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले World Cup 2023 से पहले इस ऑलराउंडर की वापसी से उत्साहित है, वहीं पेन ने उन्हें स्वार्थी करार दिया.

"रोहित में इस बात की कमी है", अख्तर बोले कि भारत को ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आखिरी कप्तान

पेन ने सेन रेडियो पर कहा, ‘बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया है. मुझे यह काफी दिलचस्प लगा. यह कुछ हद तक मैं, मैं और केवल मैं जैसा है. क्या ऐसा नहीं है. यह इस तरह से है कि मैं यह चयन करूंगा कि मैं कहां खेलना चाहता हूं, कब खेलना चाहता हूं और मैं केवल बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहता हूं'


उन्होंने कहा,‘इंग्लैंड के जो क्रिकेटर पिछले 12 महीने से World Cup 2023 की तैयारियां कर रहे हैं, उनमें से किसी को स्टोक्स की वापसी के कारण बाहर बैठना पड़ेगा. मुझे उन खिलाड़ियों के प्रति खेद है.' पेन ने हालांकि कहा, "गत चैंपियन इंग्लैंड वनडे विश्व कप में मेजबान भारत के साथ खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा, ‘संभवत: इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं. मेरा मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया भी अच्छी क्रिकेट खेलता है तो वह भी विश्वकप जीत सकता है.'

यह भी पढ़ें: 

Jasprit Bumrah: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, "हर खेल में आप..." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game