विज्ञापन
This Article is From May 06, 2013

आईपीएल-6 : पंजाब के लिए आसान नहीं होगा गेल की आंधी को रोकना

आईपीएल-6 : पंजाब के लिए आसान नहीं होगा गेल की आंधी को रोकना
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 51वें मुकाबले में सोमवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर स्थानीय किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। जहां रॉयल चैलेंजर्स इस मैच को जीतकर नौ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी लगातार चौथी हार से बचना चाहेंगे।

एडम गिलक्रिस्ट के कप्तानी छोड़ने के बाद डेविड हसी पंजाब की कमान संभाले हुए हैं। हसी की ही देखरेख में टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था, लेकिन अब, वह पहली बार रॉयल चैलेंजर्स का सामना करने जा रही है, और उनके सामने क्रिस गेल, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।

इससे पहले कई टीमें क्रिस गेल के तूफान को रोकने में सफल रही हैं, लेकिन कुछ उसमें पूरी तरह उड़ गईं। किंग्स इलेवन के लिए अच्छी बात यह है कि वह अपने घरेलू मैदान पर पहली बार गेल का सामना करेगी। इस तूफान को रोकने में जाने-पहचाने हालात और घरेलू दर्शक उसकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर बेहतरीन खेल ही उसे रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ जीत दिला सकता है।

तालिका में रॉयल चैलेंजर्स के 14 अंक हैं और वह मुम्बई इंडियन्स (14) और सनराइजर्स हैदराबाद (14) की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के कारण तालिका में दूसरे क्रम पर है। इन तीनों टीमों ने अब तक 11-11 मैच खेले हैं और तीनों को ही सात में जीत और चार मैचों में हार मिली है।

दूसरी ओर, किंग्स इलेवन की हालत खराब है। वह अपने पिछले तीनों मैच हारी है, और तालिका में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के भी आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर किंग्स इलेवन कुछ बेहतर स्थिति में हैं।

मुम्बई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स, अब पुणे वॉरियर्स पर मिली जीत के साथ पटरी पर लौट चुके हैं, लेकिन किंग्स इलेवन लगातार तीन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुम्बई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारने के बाद हलकान है। इस टीम को अंतिम जीत 23 अप्रैल को दिल्ली में डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली थी, और फिर वह लय से भटकती चली गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, IPL, IPL 6, Kings XI Punjab, Royal Challengers Bangalore, इंडियन प्रीमियर लीग, मोहाली, Indian Premier League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com