विज्ञापन

'सिराज के लिए ऐसा कहना गलत होगा कि...', गुजरात डायरेक्टर ने बताया किसके सुझावों से फिर से पटरी पर लौटे भारतीय पेसर

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन गुजरात प्रबंधन ने सिराज की स्थिति को लेकर काफी कुछ साफ कर दिया है

'सिराज के लिए ऐसा कहना गलत होगा कि...', गुजरात डायरेक्टर ने बताया किसके सुझावों से फिर से पटरी पर लौटे भारतीय पेसर
Gujrat on Siraj: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सिराज को लेकर गुजरात ने अपना नजरिया सामने रखा है
हैदराबाद:

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का मानना है कि फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से मोहम्मद सिराज ‘असाधारण' रहे हैं और इस तेज गेंदबाज को कुछ प्रदर्शनों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए. सिराज ने अपने पिछले आईपीएल मैच में अपनी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 19 रन देकर तीन विकेट झटके और पांच विकेट के साथ वह आईपीएल 2025 में अब तक गुजरात टाइटन्स के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. सोलंकी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा,‘यह बिल्कुल वैसी ही भूमिका निभा रहे हैं, जैसी जरूरत है. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. ‘ऐसी बातें कहना अनुचित होगा कि चीजें उनके लिए ठीक नहीं चल रही हैं. जब भी उन्हें मौका मिला है,उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.'

सोलंकी ने कहा, ‘कभी-कभी हम बहुत से युवा क्रिकेटरों से काफी उम्मीद करते हैं. सिराज ने काफी कुछ हासिल किया है. कभी-कभी हम एक या दो प्रदर्शनों का आंकलन करने में बहुत जल्दबाजी करते हैं, लेकिन जब से वह हमारे साथ जुड़े हैं, तब से वह असाधारण रहे हैं.' सोलंकी ने कहा कि टीम में सिराज की भूमिका बहुत अलग नहीं रही है, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से उनकी कड़ी मेहनत और टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा के साथ किए गए प्रयासों से लाभ हुआ है

उन्होंने कहा, ‘आशीष के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे लगता है कि आप उनकी कड़ी मेहनत और आशीष के साथ उनके काम, आशीष के साथ उनकी बातचीत का फल देख रहे हैं. मैं यही कहूंगा कि वह असाधारण रहे हैं.' सोलंकी ने कहा कि हालांकि उन्हें सिराज और नेहरा के बीच बातचीत के बारे में पता नहीं है, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने के लिए नेहरा की प्रशंसा की. सोलंकी ने कहा, 'देखिए, यह कोच और खिलाड़ी के बीच का मामला है, लेकिन आम तौर पर कोच का काम खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरना होता है. आशीष इस कला के महारथी हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: