विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

तनावपूर्ण अनुभव था कोच पद के लिए साक्षात्कार : अनिल कुंबले

तनावपूर्ण अनुभव था कोच पद के लिए साक्षात्कार : अनिल कुंबले
अनिल कुंबले (फाइल फोटो)
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चली आ रही मुख्य कोच की खोज गुरुवार को टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले पर आकर खत्म हो गई। कोच बनने के बाद कुंबले ने कहा कि इस पद के लिए साक्षात्कार देना तनावपूर्ण अनुभव था। दिग्गज लेग स्पिनर का साक्षात्कार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने लिया था। इस समिति में कुंबले के पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल हैं।

दादा और लक्ष्मण थे सामने, सचिन टेलीकॉन्फ्रेंस पर
बीसीसीआई डॉट टीवी के मुताबिक, कुंबले ने कहा, "सचिन टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए मौजूद थे, लेकिन टेबल के दूसरी तरफ दादा (गांगुली) और लक्ष्मण थे। यह तनावपूर्ण था, लेकिन रणनीति प्रस्तुत करना अच्छा था।" अपनी नियुक्ति पर पूर्व कप्तान ने कहा, "भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कोच के तौर पर वापसी करना शानदार है। मैं इस चुनौती और बड़ी जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं जानता हूं काफी सारी उम्मीदें मुझसे जुड़ी हुई हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।"

पर्दे के पीछे से करेंगे काम
कुंबले ने कहा कि वह पूर्व कोच जॉन राइट और गैरी कर्स्टन की तरह पर्दे के पीछे से काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "जॉन राइट के मार्गदर्शन में काफी खेला हूं। कोच के तौर पर मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ हूं और उन्हीं की तरह मैं इस काम को लूंगा। जब मैं मुंबई इंडियंस का मेंटर बना था तो मैं जॉन को लेकर आया क्योंकि भारतीय संस्कृति को वह अच्छी तरह से समझते हैं और इसी तरह कोच काम करते हैं।"

कुंबले ने कहा, "गैरी कस्र्टन के साथ मैं सिर्फ टेस्ट में जुड़ा रहा, वह भी काफी कम समय के लिए। वह भी ऐसे कोच थे जो पर्दे के पीछे से काम करते थे और अपने आपको सामने आने नहीं देते थे। मैं इसी तरह काम करना चाहता हूं। सामने से नहीं, पीछे से।"

कप्तान का दबाव बांटने की होगी कोशिश
लेग स्पिनर ने कहा कि उनकी कोशिश टीम में नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों को बनाने और कप्तान के दबाव को बांटने की होगी। उन्होंने कहा, "कोच के लिए यह जरूरी है कि वह कप्तान के दबाव को साझा करे। कप्तान के पास काफी जिम्मेदारी होती है। उसे क्रिकेट से जुड़े और उससे इतर काफी काम करने होते हैं।" कुंबले ने कहा, "भारतीय टीम में काफी समय तक रहने के बाद और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह का अनुभव होने के बाद जब आप कोच बनते हैं तो सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी आप कोच रहते हैं। आपकी कोशिश शानदार और नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी बनाने की होती है।"

वेस्टइंडीज दौरे से पहले रणनीति पर काम
कुंबले ने कहा कि उन्होंने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से बात की है और वह मिलकर वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले रणनीति पर काम करेंगे। कुंबले ने कहा, "हमारे सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला है। इस समय इस पर हमारा ध्यान है।" भारत के सबसे सफल गेंदबाज ने कहा, "मैंने विराट से बात की है। एमएस (धौनी) जिम्बाब्वे से लौटने वाली फ्लाइट में होंगे। दौरे पर जाने से पहले बेंगलुरु में शिविर लगाना और रणनीति बनाना और वेस्टइंडीज के लिए तैयार होना अच्छा होगा।"

भारतीय टीम प्रतिभाशाली
उन्होंने कहा, "गेंदबाजी, 20 विकेट लेना टेस्ट क्रिकेट में आपको मैच जिता सकता है। इस पर हमारा ध्यान होगा। बल्लेबाजी, हमारे पास कुछ शानदार बल्लेबाज हैं। मेरा मानना है कि इस टीम में काफी प्रतिभा है। यह युवा टीम है और युवा कप्तान पर इसकी जिम्मेदारी है।" उन्होंने कहा, "मैं विराट और धोनी के साथ काम करने को तैयार हूं। भारत में काफी टेस्ट मैच होने हैं। उन पर भी हमारा ध्यान है।"

योग्य खिलाड़ी बनाने की कोशिश, सुझाव थोपेंगे नहीं
45 वर्षीय कुंबले ने कहा कि उनकी कोशिश योग्य खिलाड़ी बनाने की होगी। कुंबले ने कहा, "वे पहले से ही अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं अपने सुझाव दूंगा, लेकिन उन्हें खिलाड़ियों पर थोपूंगा नहीं। मेरा काम खिलाड़ियों को वह जो मानते हैं या मैं जो मानता हूं, उस बात पर अमल करने के लिए राजी करना होगा। अंत में उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम जिस बात पर राजी होते हैं, अगर टीम उसकी जिम्मेदारी नहीं लेती है तो यह काम नहीं करेगा।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, कोच, अनिल कुंबले, साक्षात्कार, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, लक्ष्मण, Indian Cricket Team, Indian Cricket Coach, Anil Kumble, Interview, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com