
शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के साथ ही टेस्ट इतिहास के महानतम पेस बॉलरों में से एक जेम्स एंडरसन (James Anderson) का करियर खत्म हो गया. इस फॉर्मेट में जेम्स ने कुल मिलाकर 704 विकेटों के साथ करियर का समापन किया, जो भावी पीढ़ी के लिए हमेशा ही एक बड़ा चैलेंज रहेगा. मैच की समाप्ति के बाद ही सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटरों और फैस ने एंडरसन को सफल करियर और भविष्य के लिए अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं, तो पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एंडरसन को बधाई दी, तो एक बड़ी गलती भी कर डाली.
It was a privilege to face your swing, Jimmy!
— Babar Azam (@babarazam258) July 12, 2024
The beautiful game will now miss one of its greatest. Your incredible service to the sport has been nothing short of remarkable. Huge respect for you, GOAT 🫡 pic.twitter.com/fE2NMz4Iey
बाबर ने एंडरसन को बधाई देते हुए X पर लिखा, जिमी, "आपकी कटर्स गेंदों को खेलना एक सम्मान की बात थी. इस खूबसूरत खेल को उसके एक और महानतम खिलाड़ी की कमी खलेगी. खेल के प्रति आपकी अविश्वसनीय सेवा बहुत ही शानदार बात है. आपके प्रति बहुत ज्यादा सम्मान."
it is a privilege to face Babar Azam's reverse swing pic.twitter.com/QDegwq9IQ7
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) July 12, 2024
लेकिन बाबर ने अपने कमेंट में बड़ी गलती कर दी, जिसे बाद में उन्होंने सुधार किया. बाद में बाबर ने अपने बयान में संशोधित करते हुए 'कटर्स' की जगह 'स्विंग', जोड़ दिया. बहरहाल, विश्व कप के बाद ही फैंस और तमाम लोगों के निशाने पर चल रहे फैंस को बाबर की टांग-खिंचाई का मौका जरूर मिल गया.बाबर ने जैसे ही कमेंट किया, तो गलती वायरल हो गई. इसके बाद खासकर भारतीयों ने तो मजे लेने शुरू कर दिया.
Cutters pic.twitter.com/GcasN7NZul
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 12, 2024
यह बंदा को रिकॉर्ड निकाल लाया..
Anderson bowled 158 balls to Babar Azam, with 118 of them being dot balls and getting him out twice. Now he's removed the cutters and added some swing!
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 12, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं