"अब ऐसा बन जाना चाहे घायल हो जाना", टीम में नहीं चुने जाने पर अब छलका ईशान किशन का दर्द, देखिए कैसे

विकेटकीपर के रूप में एशिया कप के लिए टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को जगह दी गई है. आपको बता दें कि अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ईशान (Ishaan Kishan) दूसरे नंबर पर हैं.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए ईशान किशन ने शायद अपने मन की बात कही है.

नई दिल्ली:

सोमवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई जिसमें भारत के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ( Ishaan Kishan) को जगह नहीं मिली. ईशान (Ishaan Kishan)के अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी टीम में नहीं चुना गया. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए ईशान किशन ने शायद अपने मन की बात कही है. 

9e6kaffo

अगर देखा जाए तो विकेटकीपर के रूप में एशिया कप के लिए टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को जगह दी गई है. आपको बता दें कि अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ईशान (Ishaan Kishan) दूसरे नंबर पर हैं. इस साल उन्होंने 14 मैचों में 430 रन बनाए हैं.  ईशान किशन ने रैपर 'बेला' की कुछ लाइने शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है उन्होंने लिखा- "कि अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे मूर्ख समझे कोई, तो तू फायर हो जाना. Bella पीछे रहना, मगर सब संभाल इन सब आगे वालों की तरह ना गायब हो जाना.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ठीक ठाक रहा है उनका प्रदर्शन
जैसा की हमने बताया इस साल उन्होंने ठीक ठाक ही प्रदर्शन किया है, लेकिन  पिछले कुछ दौरों पर उन्हें ज्यादा खेलने को भी नहीं मिला. लेकिन टीम में अब केएल राहुल और विराट कोहली के आ जाने से इनका बाहर होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.