विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

"पंत के न खेलने पर यह खिलाड़ी वनडे में भारत के लिए अहम साबित होगा", इरफान पठान का ट्वीट वायरल

Irfan Pathan on Sanju Samson: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है.

"पंत के न खेलने पर यह खिलाड़ी वनडे में भारत के लिए अहम साबित होगा", इरफान पठान का ट्वीट वायरल
Irfan Pathan on Sanju Samson

Irfan Pathan on Sanju Samson: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है. वनडे टीम में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि इसी साल वनडे विश्व कप भी खेला जाना है. ऐसे में सैमसम को टीम में शामिल करना चयनकर्ताओं के द्वारा लिया गया एक बेहतर कदम है. बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हैं और वो इस समय टीम से बाहर हैं. ऐसे में अब उनकी जगह वनडे में संजू को शामिल किया गया है. संजू के टीम में शामिल होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan Tweet) ने एक खास ट्वीट किया है जो चर्चा का विषय है. इरफान चाहते हैं कि  जब तक ऋषभ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक संजू को वनडे में खासकर लगातार मौके देने चाहिए. 

WI vs IND: भारतीय टेस्ट टीम में फिर से नहीं मिली जगह, सरफराज खान के रिएक्शन ने मचाई खलबली

इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, "पंत की लगातार रिकवरी को देखते हुए, संजू सैमसन वनडे क्रिकेट में इस समय लगातार मौके देने का समय आ गया है. एक कुशल मध्यक्रम विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपने कौशल और उत्कृष्ट स्पिन-प्लेइंग क्षमताओं के साथ, वह एक मूल्यवान अतिरिक्त खिलाड़ी भारत के लिए साबित हो सकते हैं."

बता  दें कि वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है तो वहीं जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. भारत की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 

वनडे टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल 
पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका 
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन 

वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन 
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन 
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

टी-20 सीरीज
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन 
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना 
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना 
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा 
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: