
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्टार स्पोट्स कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में जावेद मियांदाद (Javed Miandad) को लेकर बयान दिया और कहा कि जब उन्होंने मुझे पाकिस्तान की गलियों में पाए जाने वाला गेंदबाज कहा था, तो मेरे पिता जी इस बयान से काफी दुखी हुए थे. कार्यक्रम के दौरान इरफान ने कहा कि पिता जी को यह बात काफी बुरी लगी थी. पठान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी सीरीज में मेरे पिता पाकिस्तान आए और वो मियांदाद से मिलना चाहते थे. भारतीय पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, जब मियांदाद ने मेरे पिता जी को देखा तो वो खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि मैंने आपके बेटे के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. मियांदाद की बात सुनने के बाद मेरे पिता ने उनसे कहा कि मैं आपको कुछ कहने नहीं आया हूं, बल्कि मैं आपसे मिलने आया हूं. आप बेहतरीन खिलाड़ी थे, मैं यहां प्रशंसक के तौर पर आपसे मिलने आया हूं.
#PKMKB Javed Miadad once said that Irfan Pathan jaise bowler hamari gali gali main hote hai.... Gali band ho gayi kya Pakistan ki? Ek bhi dhang ka bowler nahi hai
— Yaduvanshi (@mistaken_SWengg) June 17, 2019
बता दें कि उस टेस्ट सीरीज के दौरान मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे. गौरतलब है कि साल 2003-04 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान गई थी. उस ऐतिहासिक सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से सीरीज में पटखनी दी थी.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इरफान ने 12 विकेट चटकाए थे. उस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भारत की ओर से लेने वाले इरफान संयूक्त रूप से दूसरे गेंदबाज थे. लक्ष्मीपति बालाजी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 विकेट चटकाए थे. भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में कुल 15 विकेटों का शिकार करने में सफलता पाई थी. साल 2003-04 के पाकिस्तान दौरे पर सहवाग (Sehwag) ने मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक जमाने का कमाल किया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं