तस्वीर सौजन्य : irfanpathan@facebook
हिंदुस्तान की कई लड़कियों के दिल इस खबर को पढ़कर टूट सकते हैं। बड़ोदा के ऑल राउंडर इरफान पठान ने पिछले गुरुवार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 21 साल की एक मॉडल सफा बेग के साथ शादी रचा ली है। इरफ़ान ने सफ़ा के साथ अपनी एक तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर के साथ इरफ़ान ने लिखा कि शायद वह अपने जीवन के सबसे सुहाने और खूबसूरत दौर में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही वह सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं।
अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इरफान और सफा की मुलाकात दो साल पहले दुबई में हुई थी और हाल ही में इन दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली थी। सफ़ा के पिता का नाम मिर्ज़ा फारूख बेग है और वह नेल आर्टिस्ट होने के साथ साथ एक पीआर फर्म में काम करती हैं।
अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इरफान और सफा की मुलाकात दो साल पहले दुबई में हुई थी और हाल ही में इन दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली थी। सफ़ा के पिता का नाम मिर्ज़ा फारूख बेग है और वह नेल आर्टिस्ट होने के साथ साथ एक पीआर फर्म में काम करती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान पठान, सफा बेग, भारतीय क्रिकेटर, सऊदी अरब, Irfan Pathan, Safa Baig, Indian Cricket Players, Saudi Arab