
राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन कश्मीर-एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही इस तरह की रिपोर्ट आयी कि बीसीसीआई ने उमरान को चोटिल बुमराह की जगह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम के साथ ले कर जाने का फैसला किया है. भारतीय टीम अक्टूबर छह को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. उसका पहला पड़ाव पर्थ होगा, जहां एक हफ्ते का कैंप लगेगा. उसके बाद वहां से टीम ब्रिसबेन जाएगी.
बुमराह के बैक-अप बॉलर के चयन की खबर आयी, तो उमरान मलिक ने ईरानी ट्रॉफी में दिखाया दम
जान लें आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी -20 विश्व कप में भी होंगे लागू
Umran Malik Sheer Pace Outswinging Yorker
— Orange Army (@OrangeArmyIPL) October 1, 2022
Bowling : /25 in 5.5 Overs #SRH | #OrangeArmy𓅃 | #OrangeArmy | #IPL2023 #IndvsSA | @umran_malik_01 pic.twitter.com/jSgtkPcTp0
बहरहाल बात उमरान की हो रही थी, जिन्होंने ईरानी ट्रॉफी के पहले दिन तीन चटकाकर सेलेक्टरों के भरोसे को सही साबित किया है. इस मुकाबके एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसे उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हेंडल से पोस्ट किया है.
ASMR bowl release from hand
— Utopia (@Dexmamaa) October 1, 2022
इसमें उमरान ने ऐसी गेंद फेंकी कि बल्लेबाज को पता ही नहीं चला कि हुआ क्या. साफ देखा जा सकता है कि यह गेंद हल्की रिवर्स स्विंग हुयी. और फिर हवा में अंदर आती हुई एक फुललेंथ यॉर्कर में तब्दील हो गयी. और एक बार को तो ऐसा लगा कि बल्लेबाज को गेंद दिखी ही नहीं. बहरहाल, यह रिवर्स स्विंग और तीखापन राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों को जरूर दिखायी पड़ा होगा. और ऐसा भी हो सकता है कि उमरान का यह अंदाज उन्हें बुमराह की जगह ही न दिला दे. वैसे सभी दिग्गजों ने यह कहा है कि मलिक को विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए. दिग्गज वेंगसरकर ने तो यहां तक कह दिया कि उमरान को तब खिलाओगे, जब वह 130 किमी/घंटा की रफ्तार का गेंदबाज रह जाएगा
Rahul Dravid sharing his experience with the junior cricketers at Assam Cricket Academy. pic.twitter.com/Uqyqx26hBx
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2022
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट के बाद अब गोल्फ में भी छाए धोनी, देखिए माही के शानदार शॉट्स की Video
गुवाहाटी टी-20 से पहले राहुल द्रविड़ और ऋषभ पंत कर रहे टीम से अलग कुछ ऐसा, Video वायरल
गुवाहाटी टी-20 से पहले राहुल द्रविड़ और ऋषभ पंत कर रहे टीम से अलग कुछ ऐसा, Video वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं