Jamaica Tallawahs vs Saint Lucia Kings, 3rd Match: आंद्रे रसेल (Andre Russell) के रिकॉर्ड 14 गेंद में नाबाद 50 रन की मदद से जमैका टाल्लावास ने हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings Innings) को 120 रन से हरा दिया. सीपीएल के इतिहास में रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है. जमैका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 255 रन बनाये.जवाब में किंग्स की टीम 135 रन पर आउट हो गई. जमैका के लिये केन्नार लुईस ने 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाये. चाडविक वाल्टन ने 47 , हैदर अली ने 45 और रोवमैन पावेल ने 38 रन का योगदान दिया. रसेल ने अपनी नाबाद पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाये. जवाब में किंग्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और एक समय पर उसका स्कोर छह विकेट पर 56 रन हो गया था.
टिम डेविड (Tim David) ने 28 गेंद में 56 रन बनाये. सिंगापुर के 25 वर्षीय खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) ने सीपीएल में यह अपना डेब्यू मैच ही खेला था. अपने पहले ही मैच में डेविड ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स को चकित कर दिया तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की टीम आरसीबी को भी झूमने का मौका दिया होगा.
Despite a brilliant innings from Tim David the @SaintLuciaKings suffer the biggest defeat in terms of runs in CPL history #CPL21 #JTvSLK pic.twitter.com/8flZHx5Zsv
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2021
सीपीएल (CPL 2021) में डेविड ने 28 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के लगाए. यानि बाउंड्री से ही टिम ने अपने 50 रन पूरे किए. वैसे, डेविड की आतिशी पारी काम नहीं आई, दरअसल रसेल की धमाकेदार पारी ने जमैका टाल्लावास की टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी थी. आंद्रे रसेल सीपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
बता दें कि आईपीएल के दूसरे दौर के लिए आरसीबी ने सिंगापुर के टिम डेविड को टीम में शामिल किया है. ऐसे में सीपीएल में अपने पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अच्छी खबर दे दी है. आने वाले आईपीएल में डेविड आरसीबी की टीम की ओर से खेलेगे.
Well played, Tim David. Alone Warrior for Saint Louis Kings. He scored Brilliant 56 runs from 28 balls including 8 fours and 3 Sixes against Jamica Tallawahs in the CPL. Top innings from Tim David. #CPL21 pic.twitter.com/pNNYvAk0Xh
— CricketMAN2 (@man4_cricket) August 27, 2021
बता दें कि डेविड आईपीएल खेलने वाले पहले सिंगापुर के खिलाड़ी भी बनने वाले हैं. डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलन के स्थान पर आरसीबी में शामिल हुए हैं. आरसीबी का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा.
अब तक टिम डेविड ने सिंगापुर की ओर से 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 558 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. टिम डेविड ने लिस्ट ए क्रिकेट में 15 मैचों में 709 रन बनाए हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं