विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

पुजारा ने ठुक-ठुक छोड़कर की बिंदास अंदाज में बल्लेबाजी, लेग अंपायर की भी हालत ऐसे कर दी पतली, देखें Video

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने कमाल की बल्लेबाजी की है. पुजारा ने जिस अलग अंदाज में भारत की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ रन बनाए उसने हर किसी को हैरान कर दिया

पुजारा ने ठुक-ठुक छोड़कर की बिंदास अंदाज में बल्लेबाजी, लेग अंपायर की भी हालत ऐसे कर दी पतली, देखें Video
पुजारा के शॉ़ट से बाल-बाल बचे अंपायर

ENG vs IND: लीड्स टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने कमाल की बल्लेबाजी की है. पुजारा ने जिस अलग अंदाज में भारत की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ रन बनाए उसने हर किसी को हैरान कर दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पुजारा की तारीफ भी तीसरे दिन के खेल के बाद की, रोहित ने कहा कि हमने ड्रेसिंग रूप में पुजारा के फॉर्म के बारे में कभी बातें ही नहीं की. ये सभी बातें मैदान से बाहर बो रही है. हमारी यादास्त बहुत ही कमजोर होती है, हम सभी को इस बारे में सोचना चाहिए कि उन्होंने अब तक के इस साले सालों में क्या किया है. बता दें कि पुजारा ने अपनी नाबाद पारी के दौरान अबतक 15 चौके जड़ दिए हैं. पुजारा के बिंदास अंदाज को देखकर इंग्लिश गेंदबाज भी हैरान रह गए हैं. वहीं, अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब ऑन फील्ड अंपायर को पुजारा के शॉट से बचने के लिए खुद का बचाव भी करना पड़ा. 

ENG vs IND: रोहित शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ तो आलोचकों को ऐसा कहकर दिया मुंहतोड़ जवाब

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने एक शॉ़ट लेग साइड पर मारा, जहां लेग अंपायर रिचर्ड कैटलबरो (umpire Richard Kettleborough) खड़े थे. शॉट इतना तगड़ा था कि लेग अंपायर को बचने के लिए झटसे झुकना पड़ा. लेग अंपायर कैटलबरों भाग्यशाली रहे कि गेंद उन्हें नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पुजारा के शॉट से बचने के बाद कुछ देर के लिए लेग अंपायर खामोश हो गए थे. वीडियो पर फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि पुजारा यदि आज शतक जमाने में सफल  रहे तो यह उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक होगा. तीसरे विकेट के लिए कोहली के साथ पुजारा ने 99 रन की नाबाद साझेदारी की है. 

टेस्ट मैच के चौथे दिन पुजारा और कोहली एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश में होंगे. खासकर कोहली पिछले 15 महीनें से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं. सभी की नजर एक बार फिर कोहली पर होगी.टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. बता दें कि लीड्स् में इंग्लैंड ने भारत पर 354 रन की बढ़त बनाई है.

Video: आंद्रे रसेल ने मचाई तबाही, CPL में की 6 छक्कों की बारिश, पाकिस्तानी गेंदबाज के ओवर में जड़े 32 रन

तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बनाए थे. अभी भारत की टीम को इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी करने के लिए 139 रनों की दरकार है.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com