IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच साल (2023-27) तक के मीडिया अधिकारों से मिलने जा रही मोटी रकम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े सभी लोग और तमाम फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं. एक अनुमान के मुताबिक बोर्ड को दिन की समाप्ति पर मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से 47,000 से 50,000 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिल सकती है. और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके बाद आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी बन जाएगी. इस पहलू से पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) खासे गदगद हैं और उन्होंने इसकी प्रसंसा में बड़ी बात कही है.
यह भी पढ़ें: मीडिया अधिकारों के दूसरे दिन की 4 खास बातें जान लें, बीसीसीआई को मिलेगी इतनी मोटी रकम
IPL becomes the second most lucrative sporting property in the world. Wow
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 13, 2022
That's when India is a ‘developing country' and is apparently, not a ‘sporting nation' either. The potential of our nation is limitless. Extremely proud Jai Hind ????????
चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा, कितनी शानदार बात है! आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल प्रॉपर्टी बन गयी है. ऐसा तब हो रहा है, जब भारत एक विकसित देश है और एक "खेल देश" भी नहीं है. हमारे देश की क्षमता असीमित है. बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित हूं"
मतलब यह है कि इस नीलामी के बाद दुनिया की सबसे महंगी लीगों के मामले में आईपीएल अब नंबर दो पर आ जाएगी. अभी फिलहाल दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है, जो 13 बिलियन के प्रॉफिट में है. बहरहाल, आईपीएल के मीडिया राइट्स का मोटी रकम पर बिकना निश्चित तौर पर दुनिया भर की आंखें खोलने जा रहा है. और वक्त गुजरने के साथ ही इसी वेल्यू में और इजाफा होगा. इसी पहलू ने चोपड़ा को गौरव से भर दिया है. और करोड़ों भारतीयों को भी, जो चोपड़ा के ट्वीट पर कमेंट दे रहे हैं.
प्रशंसक ऐसा भी कह रहे हैं
I don't think investment in IPL will define our country is sporting Nation.
— MANISH ???????? (@therealmnish) June 13, 2022
यह भी पढ़ें: Amazon आईपीएल मीडिया अधिकारों की रेस से हटा, तो सोशल मीडिया ने दी ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया
India is a Sporting Country. But only one sport - Cricket
— Binoy #HallaBol (@IamBXD) June 13, 2022
यह भी एक सोच है
What potential.. it has become a nation for rich people, 80% of the population is suffering, Doller is getting weaker, even then the Rupee is all time low as compared to the doller. nd u see IPL auction! The gap is huge,nd getting bigger. Nothing to be proud of more of a concern.
— amit dubey (@omibeats) June 13, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं