विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2012

क्रिकेट के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है आईपीएल : कार्ल हूपर

क्रिकेट के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है आईपीएल : कार्ल हूपर
मेलबर्न: वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। हूपर ने 'द एडवर्टाइजर' से कहा, क्रिकेट के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक आईपीएल है।

उन्होंने कहा कि टी-20 विश्वकप जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम भी रास्ता भटक सकती है, यदि बोर्ड खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध नहीं देता है। सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल समेत खिलाड़ियों की लंबे समय से बोर्ड से ठनी हुई थी। स्पिनर सुनील नरेन और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो समेत कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया।

हूपर ने कहा, दर्शक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं। यदि गेल समेत प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, तो कौन मैच देखेगा। उन्हें कोई रास्ता निकालना होगा, ताकि हमारे शीर्ष खिलाड़ियों को अनुबंध मिल सके। हूपर ने कहा कि यदि नरेन जैसे खिलाड़ियों को बोर्ड का अनुबंध मिलता है, तो वे आईपीएल खेलने की बजाय देश के लिए खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार्ल हूपर, वेस्ट इंडीज क्रिकेट, आईपीएल, क्रिस गेल, Carl Hooper, West Indies Cricket, IPL, Chris Gayle