विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

नाकामियां बता रही हैं इस साल भी RCB की राह आसान नहीं, अब शुरू होगी टीम की असली परीक्षा

आरसीबी ने पिछले दोनों सीजन यानी 2020 और 2021 में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने शुरूआती सात मुकाबलों में पांच जीत हासिल किए थे. इसके बाजवूद टीम फाइनल का खिताब जितना तो दूर फाइनल तक पहुंचने में भी नाकामयाब रही थी.

नाकामियां बता रही हैं इस साल भी RCB की राह आसान नहीं, अब शुरू होगी टीम की असली परीक्षा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी
  • आरसीबी ने इस सीजन की पांचवीं सफलता प्राप्त की
  • पिछले दो सीजन में भी शुरूआती सात मैचों में पांच जीत हासिल की थी
  • आरसीबी इस साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में तीन बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस सीजन सरपट जीत के पटरी पर दौड़ रही है. आरसीबी की टीम ने इस सीजन में अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को पांच मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त हुई, जबकि महज दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर की टीम मौजूदा समय में 10 अंको (+0.251) के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है. 

मौजूदा सीजन में आरसीबी के खेमे में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. टीम के पास बल्लेबाजी में जहां फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और वानेंदु हसारंगा जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं जो कभी भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं.

IPL: यहां पढ़ें अबतक कितनी बार शून्य पर आउट हुए हैं किंग कोहली, कुछ ही गेंदबाजों के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड

यही रीजन है कि आरसीबी के मजबूत बेड़े को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञ इस साल इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. लेकिन आरसीबी के पिछले दो सीजन के रिकॉर्ड को देखें तो यह बेहद डरावना है. 

दरअसल आरसीबी ने पिछले दोनों सीजन यानी 2020 और 2021 में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने शुरूआती सात मुकाबलों में पांच जीत हासिल किए थे. इसके बाजवूद टीम फाइनल का खिताब जितना तो दूर फाइनल तक पहुंचने में भी नाकामयाब रही थी.

IPL 2022, DC vs PBKS: कोरोना से त्रस्त दिल्ली का मुकाबला आज पंजाब के साथ, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

खैर बीते दो सीजन में टीम के साथ फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और जोश हेजलवुड जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं थे. मौजूदा सीजन में ये तीनों ही खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अपने पिछले नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए इस साल आरसीबी की टीम पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com