IPL Auction 2022: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction 2022) की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में बिकने के बाद जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी तथा 15 पिज्जा के लिये उन्हें 15000 रुपये चुकाने पड़े.
यह भी पढ़ें: पहले जमकर पैसा बरसा, अब मैक्सवेल भारतीय दुल्हन से ब्याह रचाने जा रहे, छप गए कार्ड
पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे और भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं, लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा. निकोलस पूरन नीलामी में डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस के साथ रिंग में उतरे थे. और उनका हाथ हैदराबाद ने शुरुआत में ऐसा पकड़ा कि आखिर तक नहीं छोड़ा. इस दौरान सीएसके और केकेआर रेस में कूदे जरूर, लेकिन हैदराबाद ने हर बार बढ़कर निकोलस पर दांव लगााया. अब टॉम मूडी एंड कंपनी ने पूरन में क्या देखा, तो तो सय ही बताएगा, लेकिन जब निकलोस पूरन को इतनी मोटी रकम मिली, तो फैंस तो यही बोले कि निकोलस के हाथों लॉटरी लग गयी है.
यह भी पढ़ें: इस यूएसपी से सिंगापुरी टिम डेविड ले उड़े बेस प्राइस का बीस गुने से भी ज्यादा रकम
एक स्थानीय मैनेजर ने कहा, ‘बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था.' उन्होंने कहा, ‘कुल 15 पिज्जा मंगाए गए तथा उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले ‘सेनेटाइज' किया गया. खिलाड़ी ने इसका भुगतान किया.'
VIDEO: जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं