विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

IPL Auction 2022: जो भी हम नीलामी से चाहते थे, वह हमें मिल गया, गदगद जहीर खान ने कहा, video

IPL Auction 2022: इंडियंस ने अच्छी बोली लगायी और वे जिन खिलाड़ियों के पीछे पड़े, उसे हासिल करके ही दम लिया. फिर चाहे ईशान किशन रहे हों, या फिर जोफ्रा आर्चर.

IPL Auction 2022: जो भी हम नीलामी से चाहते थे, वह हमें मिल गया, गदगद जहीर खान ने कहा, video
IPL Auction 2022: जहीर खान मुंबई इंडियंस के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई बड़े सितारों को फिर से जोड़ने में कामयाब रहे इंडियंस
ईशान किशन को मोटी रकम पर फिर से जोड़ा
जोफ्रा आर्चर के लिए खासा पैसा बहाया
मुंबई:

IPL Auction 2022: भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन जहीर खान ने कहा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL)की नीलामी के दौरान बायें हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम से जोड़ना चाहता था और उन्हें खुशी है कि टीम इसमें सफल रही. बेंगलुरू में दो दिन की मेगा नीलामी में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के टाइमल मिल्स और भारत के जयदेव उनादकट के रूप में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़ा.

यह भी पढ़ें:  पिता मोची हैं, बेटे ने हिम्मत नहीं हारी, कौन है रमेश कुमार, जिसे KKR ने 20 लाख में ख़रीदा?

मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा,‘देखिए, बायें हाथ का तेज गेंदबाज अलग कोण से गेंदबाजी करता है और इसका अतिरिक्त फायदा मिलता है. इसलिए हम बाए हाथ के तेज गेंदबाजों को लेना चाहते थे और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे.'

यह भी पढ़ें:  पहले जमकर पैसा बरसा, अब मैक्सवेल भारतीय दुल्हन से ब्याह रचाने जा रहे, छप गए कार्ड

मिल्स और उनादकट के अलावा मुंबई ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स और अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम से जोड़ा. दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन भी बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इस बार मुंबई इंडियंस के लिए पंड्या बंधु नहीं खेलेंगे, लेकिन  इंडियंस ने अच्छी बोली लगायी और वे जिन खिलाड़ियों के पीछे पड़े, उसे हासिल करके ही दम लिया. फिर चाहे ईशान किशन रहे हों, या फिर जोफ्रा आर्चर. मुंबई ने किसी खिलाड़ी विशेष के लिए पैसा बहाने में कंसूजी नहीं बरती. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com