
जयदेव उनादकट ने पिछले सीजन में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गेंदबाजी में जयदेव उनादकट रहते हैं बेहद सटीक
पिछले सीजन में विकेट लेने में दूसरे नंबर पर थे
बाएं हाथ का बॉलर भी होना बना प्लस पाइंट
VIDEO: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
20 साल की उम्र में में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था टेस्ट
पोरबंदर के जयदेव दीपकभाई उनादकट को महज 20 वर्ष उम्र में देश के लिए खेलने का मौका मिल गया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया लेकिन इस मैच में उन्हें 100 से अधिक रन खर्च करने के बावजूद कोई विकेट हासिल नहीं हो सका था. इस असफलता के बाद भी जयदेव निराश नहीं हुए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार जारी रखा और जल्द ही अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहे. उन्होंने अब तक 89 टी20 मैचों में 20.83 के औसत से 113 विकेट लिए हैं, जिसमें 25 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं