
निधास ट्रॉफी में जयदेव उनादकट भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भुवनेश्वर और बुमराह को सीरीज के लिए दिया गया रेस्ट
सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश टीमें भाग लेंगी
वर्ल्डकप की टीम में जगह बनाने पर टिकी जयदेव की नजर
यह भी पढ़ें:देखिए विराट कोहली का हस्बैंड वाला लव!
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले उनादकट इसे मौके की तरह देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के साथ दो सीरीज में खेलने के बाद मुझे लगता है मेरे लिए यह (त्रिकोणीय सीरीज) काफी अच्छा मौका है. मैं टीम में अपनी जगह बना रहा हूं और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रणनीति को मैदान में उतारने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है. जब मैंने वापसी की थी उस समय इसकी काफी जरूरत थी.’ उनादकट ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चार विकेट लिए थे. दक्षिण अफ्रीका में उन्हें दो मैचों में मौका मिला जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए. टी20 करियर में उन्होंने छह मैचों में सात विकेट लिए हैं. श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश की है.(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं