
राशिद खान दाएं हाथ के स्पिनर होने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं (फोटो फेसबुक पेज से)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बोली में पहली बार शामिल किए गए हैं अफगान क्रिकेटर
अफगानिस्तान की ओर से 18 वनडे 21 टी20 खेल चुके हैं
वनडे और टी20, दोनों में ही 31-31 विकेट ले चुके हैं
महज 18 साल के राशिद ने अपने क्रिकेट कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है. वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और बैट्समैन हैं. 20 सितंबर 1998 को जन्मे राशिद अफगानिस्तान की अंडर-19 के अलावा सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अफगानिस्तान की टीम का सदस्य होने के कारण राशिद का प्रदर्शन ज्यादातर लोगों की नजर में नहीं आ पाता, लेकिन अपने खेल से उन्होंने बेहद कम समय में कई क्रिकेट जानकारों को प्रशंसक बनाया है. राशिद ने अब तक 18 वनडे और 21 टी20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे में उन्होंने 22.00 के औसत से 286 रन( सर्वोच्च स्कोर 60*) बनाने के अलावा 19.58 के औसत से 31 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान 21 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 21 टी20 मैचों में राशिद ने 16.06 के औसत से वनडे के बराबर ही 31 विकेट लिए हैं. 11 रन देकर तीन विकेट इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 मैचों की छह पारियों में से चार में नाबाद रहते हुए उन्होंने 31.50 के औसत से 63 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वनडे में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 100 और टी20 में 157.50 का है.अफगानिस्तान के एक अन्य क्रिकेटर मो. नबी को भी सनराइजर्स की टीम ने ही 30 लाख रुपये में खरीदा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-10, नीलामी, राशिद खान, अफगानिस्तान, सनराइजर्स हैदराबाद, IPL-10, IPL Auction, Rashid Khan, SRH