राशिद खान दाएं हाथ के स्पिनर होने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं (फोटो फेसबुक पेज से)
यह राशिद खान कौन है.... आईपीएल के सीजन 10 की नीलामी में जब अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर को चार करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर खरीदा गया तो यह सवाल सबकी जुबान पर थी. राशिद पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपये का दांव लगाया है. खास बात यह है कि अफगानिस्तानी क्रिकेटरों को पहली बार आईपीएल की बोली में स्थान मिला है. ऐसे में जब इस क्रिकेटर ने आईपीएल की नीलामी में सुर्खियां बटोरीं तो हर किसी का ध्यान उन पर था.
महज 18 साल के राशिद ने अपने क्रिकेट कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है. वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और बैट्समैन हैं. 20 सितंबर 1998 को जन्मे राशिद अफगानिस्तान की अंडर-19 के अलावा सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अफगानिस्तान की टीम का सदस्य होने के कारण राशिद का प्रदर्शन ज्यादातर लोगों की नजर में नहीं आ पाता, लेकिन अपने खेल से उन्होंने बेहद कम समय में कई क्रिकेट जानकारों को प्रशंसक बनाया है. राशिद ने अब तक 18 वनडे और 21 टी20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे में उन्होंने 22.00 के औसत से 286 रन( सर्वोच्च स्कोर 60*) बनाने के अलावा 19.58 के औसत से 31 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान 21 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 21 टी20 मैचों में राशिद ने 16.06 के औसत से वनडे के बराबर ही 31 विकेट लिए हैं. 11 रन देकर तीन विकेट इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 मैचों की छह पारियों में से चार में नाबाद रहते हुए उन्होंने 31.50 के औसत से 63 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वनडे में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 100 और टी20 में 157.50 का है.अफगानिस्तान के एक अन्य क्रिकेटर मो. नबी को भी सनराइजर्स की टीम ने ही 30 लाख रुपये में खरीदा है.
महज 18 साल के राशिद ने अपने क्रिकेट कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है. वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और बैट्समैन हैं. 20 सितंबर 1998 को जन्मे राशिद अफगानिस्तान की अंडर-19 के अलावा सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अफगानिस्तान की टीम का सदस्य होने के कारण राशिद का प्रदर्शन ज्यादातर लोगों की नजर में नहीं आ पाता, लेकिन अपने खेल से उन्होंने बेहद कम समय में कई क्रिकेट जानकारों को प्रशंसक बनाया है. राशिद ने अब तक 18 वनडे और 21 टी20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे में उन्होंने 22.00 के औसत से 286 रन( सर्वोच्च स्कोर 60*) बनाने के अलावा 19.58 के औसत से 31 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान 21 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 21 टी20 मैचों में राशिद ने 16.06 के औसत से वनडे के बराबर ही 31 विकेट लिए हैं. 11 रन देकर तीन विकेट इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 मैचों की छह पारियों में से चार में नाबाद रहते हुए उन्होंने 31.50 के औसत से 63 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वनडे में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 100 और टी20 में 157.50 का है.अफगानिस्तान के एक अन्य क्रिकेटर मो. नबी को भी सनराइजर्स की टीम ने ही 30 लाख रुपये में खरीदा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं