चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बेहद रोमांचक मैच में मंगलवार को एमए चिंदबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रनों से हरा दिया।
नाइट राइडर्स को 135 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स को आखिरी गेंद पर 7 रनों की दरकार थी लेकिन रॉयन टेन डसकेट (38 नाबाद) चौका लगा सके।
बहरहाल, नाइट राइडर्स को पहला झटका पारी की दूसरी गेंद पर ही लग गया। इस संस्करण में टीम के सबसे सफल बल्लेबाज नजर आ रहे कप्तान गौतम गंभीर बिना खाता खोले ईश्वर पांडे की गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे।
इसके बाद रोबिन उथप्पा (39) और मनीष पांडे (15) ने रनसंख्या आगे बढ़ाने का कार्य शुरू किया। चौथे ओवर में मोहित शर्मा की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके और फिर अगले ओवर में आशीष नेहरा के ओवर में दो चौके लगाने वाले उथप्पा तेजी से रन बटोरते नजर आ रहे थे।
धोनी ने यहां गेंदबाजी में बदलाव किया और छठे ओवर के लिए रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर ले आए। अश्विन ने पहली गेंद पर उथप्पा को ब्रेंडन मैक्कुलम के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में मनीष पांडे को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
सूर्यकुमार यादव 16 जबकि यूसुफ पठान 13 रन बनाकर आउट हुए। रॉयन इस बीच जमे रहे और टीम की नैया पार लगाने की उनकी कवायद जारी रही। वह मैच को दिलचस्प मोड़ तक ले जाने में भी कामयाब रहे लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे।
सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन जबकि अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। ईश्वर, मोहित और नेहरा को एक-एक सफलता मिली।
इससे पूर्व टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरकिंग्स निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 134 रन बना सका। फाफ डू प्लेसिस सर्वाधिक 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। नाइट राइडर्स की कसी हुई गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि प्लेसिस ने अपनी पारी में केवल एक चौका जड़ा।
एक समय 88 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी सुपरकिंग्स के लिए प्लेसिस और रविंद्र जडेजा (15) ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
सुपरकिंग्स की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और ड्वायन स्मिथ (25) और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम (19) ने पहले 24 गेंदों में ही 42 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।
पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर पीयूष चावला ने मैक्कुलम को पगबाधा कर नाइट राइडर्स को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नौवें ओवर में यूसुफ पठान ने स्मिथ को रन आउट कर सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया।
अगले ओवर में आंद्रे रसेल ने सुरेश रैना (17) को चलता कर सुपरकिंग्स की मुश्किलें और बढ़ा दी। धोनी केवल 3 रन और ड्वेन ब्रावो 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
नाइट राइडर्स की ओर से चावला और रसेल को दो-दो सफलता मिली। ब्रैड हॉज ने एक विकेट हासिल किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 8, आईपीएल -8, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, IPL 8, IPL 2015, Chennai Super Kings, Chennai Superkings Vs Kolkata Knightriders, Kolkata Knight Riders