विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

आईपीएल-6 : मुम्बई का विजयरथ रोकना चाहेंगे सनराइजर्स

हैदराबाद: उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को शानदार फार्म में चल रही मुम्बई इंडियंस टीम और स्थानीय टीम सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 43वें मैच में सनराइजर्स हर हाल में मुम्बई का विजय रथ रोकते हुए जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब को धूल चटाने के बाद अब मुम्बई इंडियंस टीम अपने जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार तरीके से उभरकर सामने आई मुम्बई इंडियंस टीम लगातार चौथी जीत के साथ नौ टीमों की तालिका में शीर्ष-3 में स्थान बनाना चाहेगी जबकि सनराइजर्स का प्रयास लगातार तीसरी हार से बचना होगा।

इसके अलावा सनराइजर्स, मुम्बई इंडियंस पर जीत के साथ खुद को भी शीर्ष-3 में शामिल करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल सनराइजर्स 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें क्रम पर हैं, जबकि मुम्बई की टीम 12 अंकों के साथ चौथे क्रम पर विराजमान है।

मुम्बई ने अब तक खेले गए नौ मैचों में से छह में जीत हासिल की है, जबकि तीन में उसकी हार हुई है। दूसरी ओर, सनराइजर्स ने नौ मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है और चार में उसकी हार हुई है।

बीते तीन मैचों से मुम्बई का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसके सभी खिलाड़ियों ने युवा कप्तान रोहित की देखरेख में अपना 100 फीसदी योगदान दिया है। यह टीम एक इकाई के तौर पर खेलती नजर आ रही है और इस कारण सनराइजर्स के लिए इसे हरा पाने में काफी मुश्किल पेश आएगी।

सनराइजर्स को अपने अंतिम दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी। दोनों ही मैचों में सनराइजर्स का प्रदर्शन औसत रहा था। इन दो हार ने तालिका में उसे दूसरे क्रम से पांचवें क्रम पर लाकर पटक दिया।

अब यह टीम अपने प्रदर्शन में निखार लाते हुए मुम्बई जैसी सशक्त टीम को हराने का प्रयास करेगी। कुमार संगकारा और शिखर धवन की वापसी से यह टीम मजबूत हुई है, लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं कोई कमी रह जा रही है।

अब जबकि यह टीम लगभग पांच दिनों के आराम के बाद मैदान पर उतरेगी तो वह तरोजाता तो होगी ही, साथ ही अपनी गलतियों को भी खंगाल चुकी होगी। घरेलू दर्शकों और जाने-पहचाने माहौल में खेलने के कारण हालात काफी हद तक उसका साथ देंगे और ऐसे में अगर वह मुम्बई को हरा देती है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल, आईपीएल-6, IPL-6, Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com