विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

आईपीएल-5 का हुआ शानदार आगाज

आईपीएल-5 का हुआ शानदार आगाज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण का रंगारंग उद्घाटन समारोह मंगलवार रात चेन्नई के वाईएमसीए मैदान पर आरम्भ हुआ, जिसमें पॉप से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट का शानदार तड़का देखने को मिला।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण का रंगारंग उद्घाटन समारोह मंगलवार रात चेन्नई के वाईएमसीए मैदान पर आरम्भ हुआ, जिसमें पॉप से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट का शानदार तड़का देखने को मिला।

समारोह की शुरुआत मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने प्रसून जोशी की एक कविता के साथ की। इसके बाद कोलोनियन कजींस ने प्रदर्शन किया और फिर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा स्टेज थामा कि माहौल रंगीन हो गया।

स्टेज पर आने के बाद प्रियंका ने कई फिल्मी गानों की धुनों पर न सिर्फ डांस किया बल्कि हरभजन सिंह को भी नचवाया। पहली पंक्ति में बैठे सौरव गांगुली से भी उन्होंने डांस का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी सेना से तमिल गीत 'नक्का मुक्का' पर डांस करने को कहा।

बॉलीवुड की ओर से सलमान खान ने इस मौके पर अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने अपनी ही फिल्म के कई गानों पर अपने ही अंदाज में डांस किया, जिसमें 'ढिंग चिका' और 'ओ ओ जाने जाना' जैसे गीत शामिल थे।

इसके बाद अमेरिकी पॉप गायिका कैटी पेरी अपनी प्रस्तुति दी और शानदार शमा बांधा। उन्होंने कहा कि भारत में प्रस्तुति देना उनके लिए सम्मान की बात है। सोमवार को भारत पहुंची 27 वर्षीय गायिका अपने 'फायरवर्क्‍स' और 'कैलीफोर्निया गुर्ल्स' जैसे हिट गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

यह पहली बार नहीं जब वह भारत की यात्रा कर रही हैं। गौरतलब है कि वह अक्टूबर 2010 में अपने पति रसेल ब्रांड के साथ भारत में पारम्परिक हिन्दू रिति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। वर्तमान में पेरी और ब्रांड एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।

आईपीएल के पांचवें संस्करण के मैच चार अप्रैल से 27 मई तक होंगे। इस टूर्नामेंट में नौ टीम हिस्सा ले रही हैं। 12 अलग-अलग स्थानों पर 76 मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में नौ टीमों के कप्तान व खिलाड़ी भी भी मौजूद रहे।

टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत बुधवार से होगी। इस दिन एक मैच खेला जाएगा। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने घरेलू मैदान पर मुम्बई इंडियंस से भिड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL, IPL-5, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, Indian Premier League, IPL Cricket, आईपीएल क्रिकेट, IPL-5 Inauguration, आईपीएल का उद्घाटन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com