
पिछले साल नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल के संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सका था. लेकिन इस बार शुरू होने जा रहे सीजन में गायकवाड़ बतौर कप्तान छाप छोड़ सकते हैं. तुलनात्मक रूप से इस बार उनके पास बेहतर टीम है और वह खिताब जीतने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस बार भी उनको बॉस एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और फिर से चेन्नई में लौटने वाले आर. अश्विन भी हैं. दिग्गजों के साथ कुछ बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. इस बार किसी भी टीम के लिए चेन्नई को मात देना आसान होने नहीं जा रहा. चलिए डिटेल से सीएसके की इलेवन पर नजर डालते हैं.
धोनी को लेकर बड़ा सवाल
बात धोनी की करें, तो चाहे वर 40 के हों या 43 के. अगर वह टीम में हैं, तो उनका इलेवन में चयन सबसे पहले लिखे जाने वाले खिलाड़ियों में है. इस बार भले ही वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन उन्हें बहुत सम्मान हासिल है. वह टीम के अहम निर्णयों में शामिल रहेंगे ही रहेंगे और इसमें कोई बुराई भी नहीं है. पिछले साल भी एमएस ने संकेत दिए थे कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है. धोनी ने पिछले साल 14 मैचों में 220 के स्ट्राइक-रेट से 161 रन बनाए थे, जबकि औसत 53 का रहा था. कुछ पंडितों ने भविष्यवाणी की थी कि धोनी का इस्तेमाल बतौर इंपैक्ट प्लेयर किया जा सकता है. लेकिन ऐसे में गायकवाड़ के लिए किसी दूसरे विकेटकीपर में भरोसा करना आसान नहीं होगा. लेकिन इसके बावजूद इस बार धोनी को लेकर इस सवाल में वजह बहुत ही ज्यादा है.वहीं, इलेवन में जडेजा और अश्विन की जगह भी पक्की है. अश्विन दस साल बाद चेन्नई में लौटे हैं. उन्होंने चेन्नई के लिए खेले 121 मैचों में 6.66 के इकॉनमी रन-रेट से 120 विकेट चटकाए हैं.

कॉन्वे और रवींद्र में से कोई एक खेलेगा
दोनों कीवी बल्लेबाजों में एक जगह के लिए मुकाबला होगा. लेकिन वर्तमान पर गौर किया जाए, तो फॉर्म के लिहाज से रचिन रवींद्र साथी खिलाड़ी से आगे हैं. रचिन टॉप ऑर्डर पर बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि उपयोगी बॉलर भी हैं.अभी तक उन्होंने 10 मैचों में 22 के औसत से 222 रन बनाए हैं. पिछले साल उनसे दो ही ओवर गेंदबाजी कराई गई.
थोड़ा अनुभवहीन पेस अटैक
स्पिन डिपार्टमेंट जहां एकदम चुस्त हो गया है, तो पेस बैटरी थोड़ी कमजोर दिखाई पड़ती है. निश्चित तौर पर कमान युवा पाथिराना के हाथ में रहेगी, लेकिन बाकियों को खासा जोर लगाना होगा. टीम में अब सैम कुरेन भी हैं, लेकिन देखना होगा कि इलेवन में एक और विदेशी की जगह बन पाती है या नहीं. अंशुल कांबोज और गुरजपनीत सिंह को इलेवन में जगह मिल सकती है, तो जैमी ओवर्टन भी हैं. यह न भूलें कि खलील अहमद भी हैं. देखना होगा कि पेस अटैक चेन्नई का कैसे काम करता है. चलिए आप चेन्नई की संभावित XI पर गौर फरमा लीजिए.
1. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) 2. रचिन रवींद्र 3. शिवम दुबे 4. दीपक हूडा 5. सैम कुरेन 6. रवींद्र जडेजा 7. एमएस धोनी. 8. आर अश्विन 9. मथीषा पाथिराना 10. खलील अहमद 11. अंशुल कांबोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं