विज्ञापन

IPL 2025: जीत के बाद भी ऋषभ पंत को लगा जोर का झटका, 12 लाख का लगा जुर्माना, दिग्वेश को भी मिली सजा

Rishabh Pant fined Rs 12 lakh: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक बार फिर अपनी आधी मैच फीस गंवानी पड़ेगी. इसके अलावा टीम के स्पिनर दिग्वेश पर भी जुर्माना लगाया गया है.

IPL 2025: जीत के बाद भी ऋषभ पंत को लगा जोर का झटका, 12 लाख का लगा जुर्माना, दिग्वेश को भी मिली सजा
Rishabh Pant: लखनऊ की जीत के बाद भी ऋषभ पंत को झटका लगा है.

Rishabh Pant fined Rs 12 lakh: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक बार फिर अपनी आधी मैच फीस गंवानी पड़ेगी. इसके अलावा टीम के स्पिनर दिग्वेश पर भी जुर्माना लगाया गया है. दोनों को आईपीएल की आचार सहिंता के तहत दोषी पाया गया है. ऋषभ पंत पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

किसी भी गेंदबाजी टीम के लिए 20 ओवर पूरे करने का निर्धारित समय 90 मिनट है. लखनऊ की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे चल रही थी. इस कारण उसे अंतिम ओवर में 30 गज के बाहर एक क्षेत्ररक्षक कम रखने के लिए मजबूर होना पड़ा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया,"आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया."

इस बीच लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के बाद लगातार दूसरी बार उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने का जश्न मनाने के लिए उनकी मैच फीस का आधा हिस्सा भी देना पड़ा था. उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से नोटबुक लिखने की शैली में जश्न मनाया.

बीसीसीआई के अनुसार,"इस सत्र में आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत यह उनका दूसरा अपराध था और इसके लिए उनके खाते में एक और डिमैरिट अंक जोड़ दिया गया है. इस तरह से उनके नाम पर अब दो डिमैरिट अंक जमा हो गए हैं."

यह भी पढ़ें: CSK vs DC: गायकवाड़ नहीं बल्कि धोनी करेंगे चेन्नई की कप्तानी? माइकल हसी ने कप्तान पर अपडेट देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: Tilak Verma retired out: "मुझे ऐसा करना पड़ा..." महेला जयवर्धने ने बताया क्यों मुंबई ने तिलक वर्मा को किया रिटायर आउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: