विज्ञापन

IPL 2025 Top-Two Qualification Scenarios: आईपीएल में नंबर वन पर बने रहने का पलट गया पूरा गणित, टॉप 2 का पॉइंटगेम समझिए

Which Teams Have The Best Chance To Top Points Table: लगातार दो हार के बाद गुजरात टाइटन्स (जीटी) के प्लेऑफ के लिए शीर्ष 2 में बने रहने की संभावना कम हो गई है.

IPL 2025 Top-Two Qualification Scenarios: आईपीएल में नंबर वन पर बने रहने का पलट गया पूरा गणित, टॉप 2 का पॉइंटगेम समझिए
IPL 2025 Playoffs Top-2 race: Team-wise scenarios for GT, PBKS, RCB and MI

IPL 2025 Top-Two Qualification Scenarios Explained: लगातार दो हार के बाद गुजरात टाइटंस के टॉप 2 में बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है. .गुजरात को पहले लखनऊ सुपर जायंट्स) से और अब चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है.  इन हारों ने गुजरात टाइटन्स के शीर्ष दो में पहुंचने और क्वालीफायर 1 में सीधे पहुंचने की संभावनाओं को काफी हद तक कम कर दिया है.  नतीजतन, गुजरात को अब टॉप दो में अपनी जगह फिर से बनाए रखना है तो दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. गुजरात के लिए टॉप 2 में बने रहने के लिए केवल 41.3% संभावना बची हुई है।.  मौजूदा समीकरण में दूसरी दो टीमों के पास टॉप दो में पहुंचने का प्रबल मौका है, खासकर बेंगलुरु., पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के लिए. (Top 2 Qualification Scenarios)

Latest and Breaking News on NDTV


लगातार दो हार के बाद गुजरात के लिए टॉप 2 में बने रहने के लिए क्या करना होगा (Gujarat Titans Top 2 Chances Diminish After Consecutive Losses)

आईपीएल 2025 के 67वें मैच में गुजरात को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 83 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है. गुजरात की हार ने उनके लिए टॉप पर बने रहने के समीकरण को उलझा कर दिया है. सीएसके से मिली हार के बाद गुजरात के पास 14 मैच के बाद 18 अंक हैं. सीएसके से मिली हार ने गुजरात के नेट रन पर भी असर डाला है. अब गुजरात के लिए टॉप 2 में बने रहने के लिए दूसरी टीम के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. प्वाइंट्स टेबल में टॉप में बने रहना है तो गुजरात को दुआ करनी होगी कि बेंगलुरु अपना आखिरी मैच लखनऊ से हार जाए, जिससे गुजरात टॉप 2 में बने रहे. क्योंकि मुंबई बनाम पंजाब के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी वह क्‍वालीफायर 1 में पहुंच जाएगी. ऐसे में अब गुजरात को आरसीबी के हारने की दुआ करनी होगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

पंजाब किंग्स क्‍वालीफायर 1 में कैसे करेगी अपनी जगह पक्की

पंजाब किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है जिससे उनके लिए टॉप 2 में पहुंचने का गणित मुश्किल हो गया है. पंजाब का आखिरी मैच मुंबई से हैं. अब आखिरी मैच में पंजाब को जीत मिलती है तो टीम 19 अंक के साथ क्‍वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में पंजाब अपने आखिरी मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई इंडियंस के लिए क्‍वालीफायर 1 में पहंचने का क्या है समीकऱण

मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच पंजाब के साथ है. मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंक और सबसे बेहतर 01.292 के नेट रन रेट से चौथे पायदान पर है. पंजाब किंग्स को हराने के साथ ही मुंबई के 18 अंक होंगे और रन रेट बेहतर होने के साथ ही क्‍वालीफायर 1 में पहुंच जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

आरसीबी के लिए क्‍वालीफायर 1 में पहुंचने का क्या है समीकरण

अब आरसीबी अपने आखिरी मैच में लखनऊ को हराने में सफल रहती तो टीम क्‍वालीफायर 1 में पहुंच जाएगी. इस समय आरसीबी के 13 मैच में 17 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.255 है. आरसीबी को क्‍वालीफायर 1 में जाना है तो लखनऊ को हर हाल में हराना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्लेऑफ्स शेड्यूल (IPL 2025, Playoff Schedule)

29 मई: क्वालीफायर 1 (टीम 1 Vs टीम 2), मुल्लांपुर, शाम 7:30 बजे

30 मई: एलिमिनेटर (टीम 3 Vs टीम 4), मुल्लांपुर, शाम 7:30 बजे

1 जून: क्वालीफायर 2 (हारने वाला Q1 Vs विजेता एलिमिनेटर), अहमदाबाद, शाम 7:30 बजे

3 जून: फाइनल (विजेता Q1 Vs विजेता Q2), अहमदाबाद, शाम 7:30 बजे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com